scorecardresearch
 

सीरियाई विद्रोही बोले- केमिकल हमले का लेंगे बदला

अल-कायदा के पूर्व साथी सहित सीरिया के विद्रोहियों ने संदिग्ध गैस हमले में मारे गए दर्जनों लोगों की मौत का बदला लेने का संकल्प लेते हुए सहयोगी लड़ाकों को ‘मोर्चा तेज’ करने को कहा है.

Advertisement
X
सीरिया हमले का बदला लेंगे लड़ाके
सीरिया हमले का बदला लेंगे लड़ाके

Advertisement

अल-कायदा के पूर्व साथी सहित सीरिया के विद्रोहियों ने संदिग्ध गैस हमले में मारे गए दर्जनों लोगों की मौत का बदला लेने का संकल्प लेते हुए सहयोगी लड़ाकों को ‘मोर्चा तेज’ करने को कहा है.

तहरीर अल-शाम संगठन ने एक ऑनलाइन पोस्ट में कहा कि हमने सीरिया के लड़ाकों को मोर्चा तेज करने को कहा है. बयान में कहा गया कि हम वादा करते हैं कि बदला लेकर विशेष रूप से खान शेखुन एवं सामान्य रूप से सीरिया में हमारे लोगों के दिलों को राहत देंगे. इदलिब प्रांत के उत्तरी पश्चिमी शहर खान शेखुन में कल बड़े सवेरे हुए हवाई हमले में 19 बच्चों सहित कम से कम 58 नागरिक मारे गये, इसके अधिकतर इलाकों पर तहरीर अल-शाम का कब्जा है.

केमिकल हमले से हिली दुनिया
गौरतलब है कि खूंखार आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट (आईएस) के कब्जे वाले सीरिया के इडलिब प्रांत में हुए केमिकल हमले ने दुनिया को हिलाकर रख दिया है. इस हमले में 11 बच्चों समेत 100 से ज्यादा निर्दोषों की जान चली गई. इंसानियत को झकझोर देने वाली इस घटना की संयुक्त राष्ट्र और अमेरिका समेत अन्य देशों ने कड़ी निंदा की है. सोशल मीडिया पर वायरल तस्वीरों में केमिकल हमले के बाद बच्चे और लोग तड़पते-बिलखते नजर आ रहे हैं.

Advertisement

प्रतिबंधित है केमिकल हमला
केमिकल हमले को सबसे ज्यादा घातक माना जाता है. इसके चलते अंतरराष्ट्रीय कानून के तहत इसका इस्तेमाल पूरी तरह प्रतिबंधित है. रोंगटे खड़े कर देने वाली इस घटना के बाद सड़क से लेकर चारो ओर मौत का मंज र नजर आ रहा था. इसके चपेट में आए बच्चों से लेकर महिलाओं तक तड़प रहे थे और बिलख रहे थे. लोगों को केमिकल का असर कम करने के लिए पानी डाला जा रहा था और बच्चों को अस्पताल पहुंचाया जा रहा था.

Advertisement
Advertisement