scorecardresearch
 

सीरियाई विद्रोहियों ने हवाई ठिकाने पर कब्जा किया

सीरियाई विद्रोहियों ने दमिश्क के पास एक हेलीपैड पर कब्जा कर लिया. एक आंदोलनकारी ने कहा कि यह सीरिया शासन के मनोबल पर एक असरदार प्रहार है.

Advertisement
X

सीरियाई विद्रोहियों ने दमिश्क के पास एक हेलीपैड पर कब्जा कर लिया. एक आंदोलनकारी ने कहा कि यह सीरिया शासन के मनोबल पर एक असरदार प्रहार है.

Advertisement

इस कब्जे में दावा किया गया है कि विद्रोही राजधानी की ओर बढ़ रहे हैं. उनके पास हथियार हैं और वह उन राहों पर आगे बढ़ रहे हैं जहां कभी असद की सत्ता को कोई चुनौती नहीं दे सकता था. विद्रोही सीरिया के उत्तरी इलाकों में हवाई पट्टियों पर हमले करते आ रहे हैं.

ब्रिटेन आधारित सीरियन ऑब्जर्वेटरी के रामी अब्दुल रहमान ने कहा कि विद्रोहियों ने मर्ज अल सुल्तान के शिविर पर कब्जा कर लिया जिसमें 15 विद्रोही मारे गये और आठ सैनिकों की मौत हो गयी.

Advertisement
Advertisement