scorecardresearch
 

ताहिरा काजी: इन्हें तालिबानियों ने जिंदा जला दिया

पाकिस्तान के पेशावर आर्मी स्कूल में हुए आतंकी हमले में 132 बच्चों समेत 10 स्कूली स्टाफ को भी मौत के घाट उतार दिया गया था. मरने वालों में पेशावर आर्मी स्कूल की प्रिंसिपल ताहिरा काजी भी थीं. खबरों के मुताबिक ताहिरा को तालिबानी आतंकियों ने बच्चों के सामने ही जिंदा जला दिया.

Advertisement
X
पेशावर आर्मी स्कूल की प्रिंसिपल ताहिरा काजी
पेशावर आर्मी स्कूल की प्रिंसिपल ताहिरा काजी

पाकिस्तान के पेशावर आर्मी स्कूल में हुए आतंकी हमले में 132 बच्चों समेत 10 स्कूली स्टाफ को भी मौत के घाट उतार दिया गया था. मरने वालों में पेशावर आर्मी स्कूल की प्रिंसिपल ताहिरा काजी भी थीं. खबरों के मुताबिक ताहिरा को तालिबानी आतंकियों ने बच्चों के सामने ही जिंदा जला दिया.

Advertisement

ताहिरा की गलती बस इतनी थी कि वो पाकिस्तानी आर्मी के जवान से प्यार कर बैठीं और उन्होंने फिर निकाह कर लिया था. तालिबानी आतंकियों को ताहिरा से इसी बात की खुन्नस थी और जिसकी वजह से ताहिरा को इतनी बर्बर मौत मिली.

मेल ऑनलाइन की खबर के मुताबिक ताहिरा ने पाक आर्मी में कर्नल रहे काजी जफरुल्लाह से निकाह किया था. पाकिस्तान के इतिहास में सबसे खूनी दिन बन चुके 16 दिसंबर के दिन भी ताहिरा रोज की तरह स्कूल पहुंची थीं. लेकिन वो दिन उनका आखिरी दिन साबित हुआ.

गौरतलब है कि इस बर्बर हमले के बाद पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने आतंकियों के प्रति कड़ा रुख अपनाते हुए आतंकियों को फांसी दिए जाने के कानून को मंजूरी दे दी है.

Advertisement
Advertisement