दुनियाभर में और अधिक आतंकवादी हमले करने की धमकी देने वाले आईएसआईएस के ताजा वीडियो में दिखाई दिए तीन बांग्लादेशी युवकों में से एक डेंटिस्ट, एक गायक और एक एमबीए का छात्र है.
वीडियो में दिखे एक युवक की पहचान तहमीद रहमान शफी के रूप में हुई है जो कि एक उभरता गायक है. उसके एक फेसबुक फ्रेंड ने बताया कि वह रियलिटी शो के शीर्ष 15 प्रतिभागियों में से एक है. शफी दिवंगत चुनाव आयुक्त शफीउर रहमान का बेटा है. ढाका के नोट्रे डेम कॉलेज में उसके पूर्व साथियों ने बताया कि उसके यहां से 12वीं की परीक्षा पास की. नोट्रे डेम बांग्लादेश के शीर्ष कॉलेज में से एक है.
तीन साल पहले आखिरी बार देखा
2002 में 12वीं करने के बाद उसने बीआरएसी यूनीवर्सिटी से बीबीए किया और आईबीए से एमबीए किया. बाद में वह कुछ दिनों के लिए उसने ग्रामीणफोन मोबाइल कंपनी में काम किया. उसके कुछ दोस्तों ने बताया कि वे उससे आखिरी बार तीन साल पहले मिले थे.
वीडियो में मॉडल का पूर्व पति
वीडियो में सभी तीनों युवकों ने बांग्ला में बात की. केवल शफी ने अपनी बात का अंग्रेजी में अनुवाद किया. आईएसआईएस का यह वीडियो मंगलवार को एक खुफिया वेबसाइट पर जारी किया गया. अधिकारियों ने बताया कि जारी आईएस के तथाकथित वीडियो में दिखाई दिये तीन युवकों में से एक मॉडल नैला नईम का पूर्व पति तुषार है.
पेशे से डेंटिस्ट है तुषार
बांग्लादेश की सेना के पूर्व दिवंगत मेजर वशीकुर आजाद के बेटे तुषार की शादी 2011 में नईम के साथ हुई थी लेकिन वे बाद में अलग हो गए. वीडियो में तुषार लंबी दाढ़ी में दिखाई दे रहा है. पेशे से डेंटिस्ट तुषार करीब दो साल से लापता था. उसने एडमजी कैंटोनमेंट पब्लिक स्कूल से माध्यमिक शिक्षा और आरएजेयूके उत्तर मॉडल कॉलेज से उच्च माध्यमिक शिक्षा प्राप्त की. वह ढाका में रहता था.
खबर के अनुसार वीडियो में अरबी शैली के साफे से ढंके चेहरे में दिखाई दे रहे युवक की पहचान सूत्रों ने तवसीफ हुसैन के तौर पर की है जो ढाका यूनिवर्सिटी में इंस्टीट्यूट ऑफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन का पूर्व छात्र है. वह संस्थान के 18वें बैच का छात्र था लेकिन पाठ्यक्रम की पढ़ाई पूरी किये बिना विश्वविद्यालय छोड़कर चला गया.