scorecardresearch
 

Kandahar Taliban: कंधार की ओर तालिबानी लड़ाके! भारत ने राजनयिकों और सुरक्षाकर्मियों को वापस बुलाया

Afghan-Taliban Conflict: सूत्रों का कहना है कि शनिवार को भारतीय वायुसेना के विमान से 50 भारतीयों को नई दिल्ली के लिए रवाना किया गया. अफगानिस्तान में सुरक्षा स्थिति की भारत बारीकी से निगरानी कर रहा है.

Advertisement
X
तालिबानी लड़ाके (फोटो-Getty Images)
तालिबानी लड़ाके (फोटो-Getty Images)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • कई इलाकों में तालिबान आतंकियों का कब्जा
  • भारत ने अपने राजनयिकों और सुरक्षाकर्मियों को निकाला
  • भारतीयों की सुरक्षा के लिए लगातार बनाए हुए है नजर

Afghan-Taliban Conflict: अफगानिस्तान (Afghanistan) में एक बार फिर तालिबान (Taliban) तेजी से पैर पसार रहा है. तालिबान के लड़ाके अब कंधार (Kandhar) के करीब पहुंच रहे हैं. इस घटनाक्रम के बीच भारत (Indian Government) ने कंधार से करीब 50 राजनयिकों और सुरक्षाकर्मियों को वापस बुला लिया है. इन सभी को वायु सेना के विमान से भारत लाया गया. 

Advertisement

विदेश मंत्रालय का बयान 

कंधार में भारतीय वाणिज्य दूतावास पर मीडिया के सवालों के जवाब में, आधिकारिक प्रवक्ता, अरिंदम बागची ने कहा, "भारत अफगानिस्तान में सुरक्षा स्थिति की बारीकी से निगरानी कर रहा है. हमारे कर्मियों की सुरक्षा सर्वोपरि है. कंधार में भारत के महावाणिज्य दूतावास को बंद नहीं किया गया है. हालांकि, कंधार शहर के पास लड़ाई के चलते भारत के कर्मियों को कुछ समय के लिए वापस लाया गया है. हालात स्थिर होने तक यह पूरी तरह से अस्थायी उपाय है. वाणिज्य दूतावास हमारे स्थानीय स्टाफ सदस्यों के माध्यम से काम करना जारी रखेगा. काबुल में हमारे दूतावास के माध्यम से वीजा और कांसुलर सेवाओं की निरंतर डिलीवरी सुनिश्चित करने के लिए व्यवस्था की जा रही है. अफगानिस्तान के एक महत्वपूर्ण भागीदार के रूप में भारत शांतिपूर्ण, संप्रभु और लोकतांत्रिक अफगानिस्तान के लिए प्रतिबद्ध है."

Advertisement

गौरतलब है कि कंधार से भारतीयों को निकालने का फैसला विदेश मंत्रालय के उस बयान के बाद आया है जिसमें कहा गया था कि दूतावास बंद नहीं हैं. प्रशासन स्थिति की सावधानीपूर्वक निगरानी कर रहा है और उसी के अनुसार फैसला करेगा. 

गुरुवार को अपनी साप्ताहिक ब्रीफिंग में विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने इस मसले पर बयान दिया था. उन्होंने कहा था, “आपने इस सप्ताह की शुरुआत में काबुल में हमारे दूतावास द्वारा जारी स्पष्टीकरण देखा होगा, कि काबुल में हमारा दूतावास और कंधार व मजार-ए-शरीफ (Kandahar and Mazar-e-Sharif) में वाणिज्य दूतावास फंक्शनल हैं. हालांकि, हम अफगानिस्तान में बिगड़ती सुरक्षा स्थिति और वहां भारतीय नागरिकों की सुरक्षा व इसके प्रभाव की सावधानीपूर्वक निगरानी कर रहे हैं. हमारी प्रतिक्रिया को उसी के अनुसार कैलिब्रेट किया जाएगा.”

बताया गया कि कंधार में भारतीय वाणिज्य दूतावास में भारतीय राजनयिक, सहायक कर्मचारी और भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (आईटीबीपी) के गार्ड शामिल थे. चूंकि पाकिस्तान स्थित तमाम आतंकी ग्रुप लश्कर-ए-तैयबा के सहयोगी मुख्य रूप से दक्षिणी अफगानिस्तान में तालिबान लड़ाकों में शामिल हो गए हैं, इसलिए भारतीय सुरक्षा प्रतिष्ठान को भारतीय कर्मियों की सिक्योरिटी के लिए कॉल करना पड़ा. 

रिपोर्ट के मुताबिक कंधार और दक्षिणी प्रांतों में पाकिस्तान स्थित लश्कर-ए-तैयबा के आतंकी बड़ी संख्या में मौजूद हैं, जिसके चलते राजनयिकों और सुरक्षाकर्मियों को बाहर निकाला गया. एक अनुमान के अनुसार दक्षिणी अफगानिस्तान में तालिबान के साथ मिलकर 7,000 से अधिक लश्कर-ए-तैयबा के लड़ाके लड़ रहे हैं.

Advertisement

Advertisement
Advertisement