scorecardresearch
 

तालिबान ने 11 अफगान सैनिकों की घात लगाकर हत्या की

पश्चिमी अफगानिस्तान में तालिबान ने घात लगाकर 11 अफगान सैनिकों की हत्या कर दी है. अफगान अधिकारियों ने इस बाबत पुष्टि‍ करते हुए कहा कि सुरक्षा बल के जवान पहली बार नाटो के लड़ाकू समर्थन के बिना लड़ाई का सामना कर रहे हैं.

Advertisement
X
Symbolic Image
Symbolic Image

पश्चिमी अफगानिस्तान में तालिबान ने घात लगाकर 11 अफगान सैनिकों की हत्या कर दी है. अफगान अधिकारियों ने इस बाबत पुष्टि‍ करते हुए कहा कि सुरक्षा बल के जवान पहली बार नाटो के लड़ाकू समर्थन के बिना लड़ाई का सामना कर रहे हैं.

Advertisement

हेरात प्रांत के गर्वनर के प्रवक्ता एहसानुल्लाह हयात ने बताया, 'तालिबानियों ने सैनिकों के काफि‍ले पर घात लगाकर हमला किया, जिसमें अफगान सेना के 11 जवानों की मौत हो गई.'

प्रवक्ता ने बताया कि यह हमला हेरात के कारुख जिले में रविवार शाम को किया गया. सेना के जवान पिकअप ट्रक में सवार थे.

-इनपुट एएफपी से

Advertisement
Advertisement