पश्चिमी अफगानिस्तान में तालिबान ने घात लगाकर 11 अफगान सैनिकों की हत्या कर दी है. अफगान अधिकारियों ने इस बाबत पुष्टि करते हुए कहा कि सुरक्षा बल के जवान पहली बार नाटो के लड़ाकू समर्थन के बिना लड़ाई का सामना कर रहे हैं.
हेरात प्रांत के गर्वनर के प्रवक्ता एहसानुल्लाह हयात ने बताया, 'तालिबानियों ने सैनिकों के काफिले पर घात लगाकर हमला किया, जिसमें अफगान सेना के 11 जवानों की मौत हो गई.'
प्रवक्ता ने बताया कि यह हमला हेरात के कारुख जिले में रविवार शाम को किया गया. सेना के जवान पिकअप ट्रक में सवार थे.
-इनपुट एएफपी से