उत्तरी अफगानिस्तान के मजार-ए-शरीफ शहर में स्थित जर्मन वाणिज्य दूतावास पर गुरुवार की रात एक आत्मघाती कार बम हमला किया गया. इस हमले में कम से कम 2 लोगों की मौत हो गई जबकि 29 अन्य घायल बताए जा रहे हैं. ये हमला रात करीब 11 बजे हुआ.
हमले के तुरंत बाद घायलों को इलाज के लिए नजदीकी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है.
अधिकारियों ने यह जानकारी देते हुए बताया कि तालिबान उग्रवादियों ने हमले का दावा किया है. स्थानीय पुलिस प्रमुख सैयद कमाल सादात ने बताया कि आत्मघाती हमलावर ने विस्फोटक से लदी अपनी कार शहर में स्थित जर्मन वाणिज्य दूतावास की दीवार में घुसा दी.
तालिबानियों ने इसे कुंदुज प्रांत में इस महीने अमेरिका की तरफ से किए गए उस हमले का बदला बताया है, जिसमें करीब 32 नागरिकों की मौत हो गई थी.
Attack on German consulate in Afghan city involved two car bombs; parts of consulate heavily damaged: NATO spokesman (Reuters)
— ANI (@ANI_news) November 11, 2016
नाटो के प्रवक्ता ने बताया कि इस हमले में दो कार बंब का इस्तेमाल किया गया. हमले में वाणिज्य दूतावास को भारी नुकसान पहुंचा है.