scorecardresearch
 

अफगानिस्तान में तालिबान का हमला, 18 मरे

अफगानिस्तान के जलालाबाद शहर में एक थाने पर तालिबान ने गुरुवार को कार बम और फायरिंग कर हमला किया, जिसमें सात आतंकवादियों सहित कम से कम 18 लोग मारे गए और 16 अन्य घायल हो गए.

Advertisement
X

अफगानिस्तान के जलालाबाद शहर में एक थाने पर तालिबान ने गुरुवार को कार बम और फायरिंग कर हमला किया, जिसमें सात आतंकवादियों सहित कम से कम 18 लोग मारे गए और 16 अन्य घायल हो गए.

Advertisement

यह जानकारी एक वरिष्ठ अधिकारी ने दी. समाचार एजेंसी शिन्हुआ के मुताबिक नानगरहार के पुलिस प्रमुख फैजल अहमद शिरजाद ने कहा कि आत्मघाती अंगरखा और असॉल्ट राइफल से लैस सात आतंकवादियों ने सुबह 5:30 बजे अफगानिस्तान के पूर्वी जलालाबाद शहर में एक थाने पर हमला किया. जलालाबाद नानगरहार प्रांत की राजधानी है और देश की राजधानी काबुल से 120 किलोमीटर पूर्व में स्थित है. पुलिस ने जवाबी कार्रवाई की, जिसमें सभी सातों हमलावर मारे गए.

दो घंटे से भी ज्यादा समय तक चले संघर्ष में 10 पुलिसकर्मी और एक छात्र भी मारा गया. पुलिस प्रमुख ने बताया कि हमले में 14 पुलिसकर्मी और एक पत्रकार जख्मी हो गया. हमले में जलालाबाद शहर में नेशनल टीवी का भवन और थाना बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया.

इस बीच जबिहुल्ला मुजाहिद ने तालिबान की ओर से बात करने का दावा करते हुए मीडिया को टेलीफोन पर हमले की जवाबदेही ली. उसने दावा किया कि हमले में थाना प्रमुख सहित कई पुलिसकर्मी मारे गए हैं.

Advertisement
Advertisement