scorecardresearch
 

Afghanistan: तालिबान का नया फरमान, फ्लाइट में पुरुषों के साथ ही सफर कर सकेंगी महिलाएं

15 अगस्त 2021 को तालिबान अफगान की सत्ता पर काबिज हुआ था, तब से वहां के हालात बेहद खराब हैं. Taliban के नए फरमान मुताबिक किसी महिला को देश में या देश के बाहर फ्लाइट से सफर करना है तो उसके साथ किसी पुरुष का होना जरूरी है.

Advertisement
X
तालिबान आए दिन महिलाओं पर नए-नए प्रतिबंध लगाता रहता है, कई बार महिलाएं इसका विरोध भी करती हैं.
तालिबान आए दिन महिलाओं पर नए-नए प्रतिबंध लगाता रहता है, कई बार महिलाएं इसका विरोध भी करती हैं.
स्टोरी हाइलाइट्स
  • 15 अगस्त 2021 अफगानिस्तान की सत्ता में काबिज हुआ था तालिबान
  • हाल ही में लड़कियों के हाई स्कूल खोलने पर लगाई थी रोक

अफगानिस्तान में तालिबान के कब्जे को करीब 9 महीने बीत चुके हैं. लेकिन वहां के हालात सुधरने का नाम नहीं ले रहे हैं. वहां लोगों को गरीबी और भुखमरी जैसी स्थिति का सामना करना पड़ रहा है. इस बीच तालिबान के नए-नए फरमान भी जारी हो रहे हैं.

Advertisement

रविवार को तालिबान ने एक और नया फरमान जारी किया है. तालिबान ने पुरुषों के बिना महिलाओं के फ्लाइट में सफर करने पर रोक लगा दी है. तालिबान का कहना है कि किसी महिला को देश में या देश के बाहर फ्लाइट से सफर करने के लिए किसी न किसी पुरुष रिश्तेदार के साथ की जरूरत होगी.

न्यूज एजेंसी के मुताबिक तालिबान अपने सभी पुराने वादों को एक-एक कर तोड़ता जा रहा है. हाल ही में तालिबान ने बड़ा यू-टर्न लेते हुए अफगानिस्तान में लड़कियों के लिए हाईस्कूल खोलने पर रोक लगा दी थी. इस फैसले से अफगानिस्तान के लोग की मुसीबतें और बढ़ गई है. मानवीय अधिकारों के लिए काम कर ने वाली एजेंसियों और कई देशों की सरकारों इस निर्णय की निंदा कर चुकी हैं. इस फैसले के बाद अमेरिका ने तालिबान के साथ आर्थिक मुद्दों पर प्रस्तावित बैठकें रद्द कर दीं थीं. बता दें कि 15 अगस्त 2021 को तालिबान ने अफगान की सत्ता पर कब्जा किया था.

Advertisement

पहले से बुक टिकटों पर मिलेगी छूट!

तालिबान ने कहा है कि जिन महिलाओं ने पहले ही टिकट बुक कर लिया था, उन्हें सोमवार तक यात्रा करने की अनुमति दी जाएगी. हालांकि, मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक शनिवार को काबुल हवाईअड्डे पर कुछ महिलाओं को टिकट देने से मना कर दिया गया. इससे पहले तालिबान के एक प्रवक्ता ने कहा था कि पढ़ाई के लिए विदेश जाने वाली महिलाओं के साथ एक पुरुष रिश्तेदार होना चाहिए. 

वादों से लगातार पटल रहा तालिबान

अफगानिस्तान की सत्ता पर काबिज होने के बाद तालिबान ने दावा किया था कि उनका संगठन पहले से बदल गया है. तालिबान ने कहा था कि वह 1996 वाला तालिबान नहीं है. अब वह महिलाओं को शिक्षा, काम करने के आधिकार जैसे मुद्दों पर महिलाओं को अनुमति दे रहे हैं.

विशेष परिस्थिति में क्या होगा, फैसला नहीं

तालिबान ने फिलहाल यह स्पष्ट नहीं किया है कि क्या विशेष परिस्थिति में किसी महिला को प्रतिबंध से छूट मिल सकती है? उदाहरण के तौर पर अगर किसी महिला का कोई पुरुष रिश्तेदार जीवित नहीं है या महिला के पास किसी और देश की नागरिकता है तो ऐसी स्थिति में क्या होगा?

Advertisement
Advertisement