scorecardresearch
 

अफगानिस्तान में आत्मघाती हमला, 5 मरे और 51 घायल

अफगानिस्तान के हेल्मंड प्रांत में मंगलवार को एक आत्मघाती हमला हुआ, जिसमें पांच लोगों की मौत हो गई, जबकि 51 अन्य घायल हुए हैं.

Advertisement
X
Kabul Blast
Kabul Blast

अफगानिस्तान के हेल्मंड प्रांत में मंगलवार को एक आत्मघाती हमला हुआ, जिसमें पांच लोगों की मौत हो गई, जबकि 51 अन्य घायल हुए हैं.

Advertisement

समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रपट के मुताबिक, हमला लश्कर गाह में एक पुलिस थाने के पास हुआ. हमलावर ने कार में विस्फोट कर हमले को अंजाम दिया. मरने वालों में तीन हमलावर और दो नागरिक शामिल हैं.

बढ़ सकती है मरने वालों की तादाद
एक अधिकारी ने बताया, 'घायलों को शहर के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घायलों में दो पुलिसकर्मी भी शामिल हैं. कई घायलों की हालत गंभीर है, इसलिए मृतकों की संख्या में इजाफा हो सकता है.'

उन्होंने कहा, 'पुलिस की पोशाक पहने दो हथियारबंद आतंकवादी इमारत में घुसने की कोशिश कर रहे थे, तभी सुरक्षा बलों ने उन्हें मार गिराया.'

(इनपुट: IANS)

Advertisement
Advertisement