scorecardresearch
 

तालिबान ने जारी किया धमकी वाला वीडियो, कहा- स्कूल-कॉलेजों को बनाएंगे निशाना

दिलचस्प बात यह है कि इस वीडियो से इतर तालिबान के आधिकारिक प्रवक्ता ने यूनिवर्सिटी पर हमले में संगठन की भूमिका से इनकार किया है. बुधवार सुबह चार आतंकियों ने बाचा खान यूनिवर्सिटी में घुसकर 21 लोगों को मौत के घाट उतार दिया था.

Advertisement
X
बाचा खान यूनिवर्सिटी में बुधवार को हुआ था आतंकी हमला
बाचा खान यूनिवर्सिटी में बुधवार को हुआ था आतंकी हमला

Advertisement

बुधवार को पाकिस्तान के बाचा खान यूनिवर्सिटी में हमला कर आतंकियों ने 20 लोगों की हत्या कर दी. इससे पहले 2014 में भी आतंकियों ने पेशावर में आर्मी स्कूल पर हमला किया था, वहीं शुक्रवार को पाकिस्तानी तालिबान के एक शीर्ष कमांडर ने 4 लड़ाकों का विडियो जारी किया है, जिसमें कहा गया है कि इन लड़ाकों ने ही यूनिवर्सिटी में कत्लेआम किया था. वीडियो में धमकी दी गई है कि भविष्य में स्कूलों पर और हमले किए जाएंगे.

दिलचस्प बात यह है कि इस वीडियो से इतर तालिबान के आधिकारिक प्रवक्ता ने यूनिवर्सिटी पर हमले में संगठन की भूमिका से इनकार किया है. बुधवार सुबह चार आतंकियों ने बाचा खान यूनिवर्सिटी में घुसकर 21 लोगों को मौत के घाट उतार दिया गया था. सेना के ऑपरेशन में चारों आतंकियों को मार गिराया गया था.

Advertisement

तालिबान के प्रवक्ता मोहम्मद खोरासनी ने लिखित बयान जारी कर इस हमले को इस्लाम-विरोधी बताते हुए इसमें तालिबान की भूमिका से इनकार किया गया. लेकिन उसी दिन तालिबानी गुट कमांडर उमर मंसूर ने न्यूज एजेंसी रॉयटर्स को बताया कि उसके लड़ाकों ने कैंपस को निशाना बनाया, क्योंकि यूनिवर्सिटी छात्रों को सरकार और सेना ज्वॉइन करने के लिए तैयार कर रही है.

क्या कहा है वीडियो में
मंसूर को मुल्ला फजलूल्लाह का करीबी माना जाता है. फजलूल्लाह पाकिस्तान में लड़ रहे एक तालिबानी गुट का नेता है. जारी हुए विडियो में मंसूर लंबी दाढ़ी में हैं और चेतावनी भरे लहजे में अंगुली दिखा रहा है. विडियो में कहा गया, 'अब हम छावनियों पर हमला करके सैनिकों को, कोर्ट में वकीलों को और संसद में नेताओं को नहीं मारेंगे. हम उन्हें वहां मारेंगे, जहां वो तैयार किए जाते हैं. स्कूल, यूनिवर्सिटी और कॉलेज... जो उनकी नींव रखते हैं. स्कूलों और यूनिवर्सिटीज पर हमारे हमले जारी रहेंगे.'

वीडियो में गोली चलाने की ट्रेनिंग
इस विडियो में उन चार हमलावरों को भी दिखाया गया, जिन्होंने यूनिवर्सिटी पर हमला किया था. इनमें से दो किशोर हैं जो गोली चलाने का अभ्यास कर रहे हैं. यह उनकी ट्रेनिंग का हिस्सा था. दिसंबर 2014 में पेशावर के मिलिट्री स्कूल में तालिबानी हमले के बाद पाकिस्तान ने सैकड़ों आतंकियों को मारा और गिरफ्तार किया है. पेशावर हमले में तालिबानी आतंकियों ने 134 बच्चों की हत्या की थी.

Advertisement

पाकिस्तानी तालिबान सरकार गिराने और अपनी व्याख्या के मुताबिक सख्त इस्लामी कानून लागू करने के लिए लड़ रहा है. इसका अफगानी तालिबान से भी संपर्क है, जो अफगानिस्तान में अमेरिकी हमले से पहले पूरे देश में आतंक का पर्याय रहा.

Advertisement
Advertisement