scorecardresearch
 

तालिबान ने US सेना की 'शव यात्रा' निकाली, सड़कों पर मनाया जश्न

अमेरिकी सेना के जाने के बाद (US Army Withdrawal) तालिबान लड़ाकों (Taliban Fighters) ने सड़कों पर निकलकर जश्न मनाया. इस दौरान तालिबान ने नाटो बलों (NATO) की नकली शव यात्रा भी निकाली, जिसमें हजारों लोग शामिल थे.

Advertisement
X
तालिबान के लड़ाके (फ़ाइल फोटो- एपी)
तालिबान के लड़ाके (फ़ाइल फोटो- एपी)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • अमेरिका की वापसी के बाद तालिबान का जश्न
  • सड़कों पर उतरे हजारों लोग
  • अमेरिकी सेना की नकली शव यात्रा निकाली

अफगानिस्तान (Afghanistan) से अमेरिकी सेना (US Army) के जाने के बाद (US Army Withdrawal) तालिबान लड़ाकों (Taliban Fighters) ने सड़कों पर निकलकर जश्न मनाया. इस दौरान तालिबान ने अमेरिका और नाटो बलों (NATO) की नकली शव यात्रा भी निकाली, जिसमें हजारों लोग शामिल हुए. 

Advertisement

डेली मेल की रिपोर्ट के मुताबिक, काबुल एयरपोर्ट (Kabul Airport) से अमेरिकी सेना (US Army) के अंतिम तीन विमानों ने सोमवार की देर रात उड़ान भरी. इसके बाद अफगानिस्तान में तालिबान लड़ाकों ने सड़कों पर निकलकर जश्न मनाया. इस जश्न में हजारों की तादाद में लोग शामिल थे. 

रिपोर्ट में दावा किया गया कि इन लड़ाकों ने अमेरिका, ब्रिटेन और फ्रांस के राष्ट्रीय ध्वज के साथ-साथ NATO के झंडे से लिपटे ताबूतों की शहर भर में परेड निकाली. हजारों लोगों ने तालिबान के झंडे लहराते हुए जश्न मनाया. 

फोटो- Twitter/MelvinBGlobal

रिपोर्ट के मुताबिक, अमेरिकी सेना (US Army) की वापसी के बाद रात भर काबुल में जश्न मनाया गया. इस दौरान जमकर आतिशबाजी और हवाई फायरिंग हुई. इसके बाद सुबह होते ही तालिबानी लड़ाकों के साथ हजारों लोगों ने सड़कों पर निकलकर जश्न मनाया.

Advertisement

अमेरिकी फौज की वापसी के बाद तालिबान के प्रवक्ता जबीहुल्ला मुजाहिद (Zabihullah Mujahid) ने कहा, "यह एक ऐतिहासिक दिन और एक ऐतिहासिक क्षण है. हमने अपने देश को एक महान शक्ति से मुक्त कराया." 

तालिबान (Taliban) ने US Army के अफगानिस्तान से वापस लौटने पर कहा कहा है कि 20 साल तक हमारे लोगों को मारने, हजारों लोगों को घायल करने और आर्थिक नुकसान पहुंचाने के बाद आखिरकार अमेरिका यहां से वापस लौट गया है. तालिबान ने ऐलान किया कि अब 'अफगानिस्तान पूरी तरह से आज़ाद है.'

Advertisement
Advertisement