scorecardresearch
 

अफगानिस्तान के मजार ए शरीफ में बम ब्लास्ट, तालिबानी गवर्नर समेत तीन की मौत

मजार ए शरीफ शहर में गवर्नर के दफ्तर में बम ब्लास्ट हुआ. इसमें गवर्नर दाऊद मुजमल और दो अन्य लोगों की मौत हो गई. हालांकि, अभी तक किसी भी संगठन ने इस हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है. 

Advertisement
X
फाइल फोटो
फाइल फोटो

अफगानिस्तान के मजार ए शरीफ शहर में गुरुवार को बम ब्लास्ट हो गया. इसमें तालिबानी गवर्नर समेत तीन की मौत हो गई है. तालिबान पुलिस के प्रवक्ता ने इसकी पुष्टि की है. बताया जा रहा है कि ब्लास्ट गवर्नर के दफ्तर में हुआ. 

Advertisement

तालिबान ने स्थानीय पुलिस प्रमुख के प्रवक्ता मोहम्मद आसिफ वजीरी ने बताया कि मजार ए शरीफ शहर में गवर्नर के दफ्तर में बम ब्लास्ट हुआ. इसमें गवर्नर दाऊद मुजमल और दो अन्य लोगों की मौत हो गई. हालांकि, अभी तक किसी भी संगठन ने इस हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है. 

अफगानिस्तान में तालिबान ने अगस्त 2021 में कब्जा कर लिया था. इसके बाद से अफगानिस्तान में इस्‍लामिक स्‍टेट खुरासान लगातार आतंकी हमलों को अंजाम दे रहा है. खुरासान तालिबान के सुरक्षाबलों और शिया अल्पसंख्यकों को लगातार निशाना बना रहा है. 

अफगानिस्तान के सत्ताधारी तालिबान ने हाल ही में इस्लामिक स्टेट खुरासान प्रांत पर बड़ा एक्शन लिया था. तालिबान ने ISKP के मिनिस्टर ऑफ वॉर और मिलिट्री चीफ कारी फतेह को ढेर कर दिया था. कारी फतेह को UNSC मॉनिटरिंग टीम ने मई 2022 में ISKP के सैन्य प्रमुख के तौर पर सूचीबद्ध किया था. कारी फतेह ISKP के लिए रणनीति बनाता था. उसने हाल ही में काबुल में रूस, पाकिस्तान और चीन के दूतावासों पर भी हमले की साजिश रची थी.

Advertisement

कारी तुफैल उर्फ ​​फतेह नांगरहार में ISKP के नियंत्रण के दौरान पूर्वी क्षेत्र का कमांडर था. हालांकि, हाल के दिनों में समूह ने अपनी रणनीति बदली थी और उसे खुफिया प्रमुख बनाया गया था.

 

 

Advertisement
Advertisement