scorecardresearch
 

तालिबान ने सरकारी अधिकारियों को दी ‘माफी’, बयान में कहा- अब रूटीन लाइफ पर लौटें

अफगानिस्तान (Afghanistan) पर पूरी तरह से कब्जा जमाने के बाद तालिबान (Taliban) ने अब सरकारी अधिकारियों से खास अपील की है. तालिबान ने अपने एक बयान में कहा है कि वह सभी सरकारी अधिकारियों को ‘माफी’ दे रहे हैं. 

Advertisement
X
अफगानिस्तान में अब तालिबान का राज (PTI)
अफगानिस्तान में अब तालिबान का राज (PTI)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • अफगानिस्तान में शुरू हो गया है तालिबानी राज
  • तालिबान ने सरकारी अधिकारियों को माफ किया

अफगानिस्तान (Afghanistan) पर पूरी तरह से कब्जा जमाने के बाद तालिबान (Taliban) ने अब सरकारी अधिकारियों से खास अपील की है. तालिबान ने अपने एक बयान में कहा है कि वह सभी सरकारी अधिकारियों को ‘माफी’ दे रहे हैं. 

अब तालिबान ने सभी सरकारी अधिकारियों से अपील की है कि वे सभी काम पर लौटें, अपना रूटीन काम शुरू करें और भरोसे के साथ आगे बढ़ें.

बता दें कि अफगानिस्तान पर दो दिन पहले तालिबान ने पूरी तरह से कब्जा कर लिया. काबुल में राष्ट्रपति पैलेस में तालिबान ने कब्जा जमा लिया था और उसके बाद से ही काबुल समेत अफगानिस्तान के दूसरे इलाकों में भगदड़ का माहौल है.

ऐसे में अब देश को फिर से रास्ते पर लाने के लिए तालिबान की ओर से ऐसी अपील की जा रही है. बता दें कि तालिबानियों ने पहले भी लोगों से कहा है कि कोई भी देश छोड़कर ना जाए और यहां पर ही रुका रहे.
 

Advertisement

तालिबान की बड़ी लीडरशिप जल्द ही काबुल पहुंच सकती है, जिसके बाद तालिबान अपने तरीके से नई सरकार बनाएगा और आगे की रणनीति को तय करेगा. अभी दुनिया की ओर से तालिबान से शांति बनाए रखने को कहा जा रहा है. 

अफगानिस्तान से सामने आ रही अलग-अलग तस्वीरें

बीते कुछ दिनों से जो तस्वीरें सामने आ रही हैं, वो लगातार अफगानिस्तान के हालातों को बयां कर रही हैं. जहां तालिबानी लड़ाके राष्ट्रपति पैलेस में आराम फरमा रहे हैं, कोई खाना खा रहा है और कई जगह सरकारी दफ्तरों की सुविधाओं का लाभ उठाया जा रहा है.

दूसरी ओर अफगानिस्तान के आम लोग अपनी जान बचाने के लिए इधर-उधर भाग रहे हैं. काबुल के एयरपोर्ट पर हजारों लोग देश छोड़ने के लिए भागे, यहां हर कोई विमान पर चढ़ना चाहता है ताकि बाहर जा सके. हालांकि, एयरपोर्ट को अब अमेरिकी फोर्स ने कवर किया हुआ है और अमेरिका सिर्फ अपने नागरिकों को तरजीह दे रहा है. 

Advertisement


 

Advertisement
Advertisement