scorecardresearch
 

अफगानिस्तान: अपराधी बता गोली मारी, फिर शवों को क्रेन से चौराहे पर लटकाया! तस्वीरें वायरल

Taliban News: बीते दिनों इस कट्टर संगठन ने तीन शवों (Dead Body) को बीच चौराहे क्रेन से लटका (Hang) दिया था. जिसकी तस्वीरें अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. 

Advertisement
X
फोटो (AFP/Getty)
फोटो (AFP/Getty)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • शवों को क्रेन से चौराहे पर लटकाया
  • तालिबान ने अपने तरीके से दी सजा
  • सोशल मीडिया पर तस्वीरें वायरल

अफगानिस्तान (Afghanistan) पर कब्जा करने के बाद तालिबान (Taliban) ने जब सरकार का गठन किया, तब तरह-तरह के दावे किए. तालिबान (Taliban Government) ने कहा कि वह अब पहले जैसा नहीं रहा और महिलाओं समेत सभी नागरिकों को उनके अधिकार दिए जाएंगे. हालांकि, हालात कुछ और ही बयां कर रहे हैं. खबर है कि बीते दिनों इस कट्टर संगठन ने तीन शवों (Dead Body) को बीच चौराहे क्रेन से लटका (Hang) दिया था. जिसकी तस्वीरें अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. 
 
'डेली मेल' की रिपोर्ट के मुताबिक, तालिबान द्वारा तीन कथित अपराधियों के शवों को क्रेन से लटकाया गया. मंगलवार को सोशल मीडिया पर वायरल हुई तस्वीरों में देखा जा सकता है कि कैसे तीन शव सार्वजनिक रूप से हवा में क्रेन से लटकाएं गए हैं. इन शवों को देखने के लिए लोगों की भीड़ मौजूद है, कई लोग इनकी तस्वीरें ले रहे हैं. 

Advertisement

दावा किया गया कि हेरात प्रांत (Herat Province) के ओबे (Obe) जिले में इन लोगों ने किडनैपिंग की थी, जिसके बाद इन्हें मार गिराया गया. फिर इनके शवों को 5 अक्टूबर को तालिबान द्वारा 2 क्रेन से सार्वजनिक रूप से लटका दिया गया. 

Pic- AFP/Getty

वहीं, एमनेस्टी इंटरनेशनल ने दावा किया कि बीते महीने तालिबान बलों ने अवैध रूप से 13 हजारा (Hazara) समुदाय के लोगों को मार डाला, जिनमें अधिकांश अफगान सैनिक थे, जिन्होंने विद्रोहियों के सामने आत्मसमर्पण कर दिया था. पीड़ितों में से 11 अफगान राष्ट्रीय सुरक्षा बलों के सदस्य थे और दो आम नागरिक थे, जिनमें एक 17 वर्षीय लड़की भी शामिल थी. 

गौरतलब है कि अफगानिस्तान में सार्वजनिक तौर पर ऐसी सजा का वीभत्स दृश्य तालिबान के पहले शासन के वक्त देखने को मिलता था. तालिबान के इस कृत्य को देखकर पूरी दुनिया सकते में है. हालांकि, हाल ही में तालिबान नेता मुल्लाह नूरुद्दीन तुराबी ने कहा था कि किसी घटना के बाद हाथों को काटना और उन्हें फांसी पर लटकाने का नियम खत्म नहीं किया जाएगा. यह हो सकता है कि अब सार्वजनिक जगहों पर ऐसा न किया जाए. 

Advertisement

Advertisement
Advertisement