अफगानिस्तान में तालिबान की ताकत काफी ज्यादा बढ़ गई है. अब जल्द ही देश में नई सरकार का गठन भी होने जा रहा है. तालिबान ने इसके स्पष्ट संकेत दे दिए हैं. इस बीच उसकी तरफ से अब देश की नीतियों में हस्तक्षेप करना भी शुरू कर दिया गया है. आर्थिक मामलों के आयोग ने नया आदेश जारी कर दिया है. उस आदेश के मुताबिक अब स्क्रैप मेटल के निर्यात पर रोक लगा दी गई है. अफगानिस्तान से जुड़ी खबरों के लिए इस ब्लॉग के साथ लगातार बने रहें ...
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जर्मनी की चांसलर एंजेला मर्केल से फोन पर बातचीत की. दोनों के बीच अफगानिस्तान मुद्दे पर भी चर्चा हुई. प्रधानमंत्री मोदी ने यह जानकारी ट्वीट कर दी है.
कई जिलों में तालिबानी लड़ाकों और अफगानिस्तान की फौज के बीच आमने-सामने की स्थिति बनी हुई है. अफगानिस्तान के बगलान प्रांत के अंद्राब में तालिबान और विरोधी लड़ाकों के बीच जबरदस्त टक्कर चल रही है. बानू जिले में अफगान फौज ने तालिबान की कमर तोड़ दी है. तालिबान के जिला प्रमुख समेत 50 तालिबानियों को ढेर कर दिया गया है. इसके साथ ही करीब 20 तालिबानी लड़ाकों को बंदी भी बना लिया गया.
दिल्ली के UNHCR दफ्तर के बाहर अफगानिस्तान के नागरिकों ने प्रदर्शन किया. दिल्ली पुलिस ने प्रदर्शनकारियों से सड़क को खाली करने के लिए कहा. ये लोग ऑफिस के बाहर सुबह से ही प्रदर्शन कर रहे थे. महिलाओं ने 'हम नहीं जाएंगे' के नारे भी लगाए. इन लोगों का कहना है कि जब तक उन्हें इमिग्रेशन पर स्पष्टता नहीं मिल जाती है, तब तक वे यहां से नहीं जाएंगे.
(इनपुट: अभिषेक भारद्वाज)
अफगानिस्तान के पंजशीर को छोड़कर बाकी सभी प्रांतों पर तालिबान का कब्जा हो गया है. राष्ट्रपति रहे अशरफ गनी देश छोड़कर भाग चुके हैं, तो पूर्व उप राष्ट्रपति अमरुल्ला सालेह ने खुद को केयर टेकर राष्ट्रपति घोषित कर लिया है. पिछले कई दिनों से सालेह के सामने न आने के बाद अब उनकी एक तस्वीर और वीडियो सामने आया है. इसमें स्थानीय लोगों के साथ सालेह वॉलीबॉल खेलते हुए नजर आ रहे हैं. तालिबान अब पंजशीर घाटी पर कब्जा करने के लिए आगे बढ़ रहा है.
Watch this video who is playing?
You might know him #panjshir is peaceful & United pic.twitter.com/gS0wtXnle4
तालिबान द्वारा चार घंटों का अल्टीमेटम दिए जाने के बाद अहमद मसूद ने कहा है कि वह सरेंडर नहीं करेंगे. उन्होंने कहा है कि हमने सोवियत संघ की सेना से टक्कर ली है और अब तालिबान की सेना से ले रहे हैं. मसूद के पिता अहमद शाह मसूद भी अफगानिस्तान के एंटी तालिबान और एंटी सोवियत नेता थे. उन्होंने सोवियत संघ और तालिबान के खिलाफ लगातार लड़ाई लड़ी थी.
अफगानिस्तान में तालिबान पंजशीर पर भी कब्जा जमाने की कोशिश में अपने कदम बढ़ा चुका है. तालिबान ने दावा किया है कि उसने पंजशीर को कई ओर से घेर लिया है, अभी बातचीत के जरिए से पूरे मुद्दे को सुलझाने की कोशिश कर रहा है.
अफगानिस्तान के मामले में भारत के बयान की मांग, दिल्ली में प्रदर्शन में एनी राजा, उदय भास्कर, कविता कृष्णनन, जेएनयूएसयू के पूर्व अध्यक्ष बालाजी आदि शामिल.
अमेरिका (America) के सामने ये मुश्किल है कि वह तालिबान की धमकी से रुक जाएगा या फिर अपने मित्र देशों की सलाह मानेगा. जो बाइडेन के सामने सबसे बड़ा संकट यही है कि जी-7 देशों के दबाव में अगर वो काबुल में अपने सैनिकों को रोकते हैं, तो काबुल एयरपोर्ट पर तालिबान की चुनौती का सामना करना पड़ सकता है.
पूरी खबर पढ़ें... फंस गए बाइडेन! ब्रिटेन समेत कई देश सैनिक रोकने के पक्ष में, लेकिन तालिबान दे रहा धमकियां
जापान ने फैसला लिया है कि वह अपने तीन मिलिट्री प्लेन को काबुल भेजेगा. काबुल में फंसे जापानी लोगों को निकाला जाएगा. इनके अलावा जापानी एम्बेसी में जिन अफगानी लोगों ने काम किया है, उन्हें भी रेस्क्यू किया जाएगा.
तालिबान ने अमेरिका को धमकी दी है कि वह 31 अगस्त तक पूरी तरह अपने सैनिकों को वापस बुला ले, अगर इसके बाद अमेरिकी सैनिक यहां रुकते हैं तो इसका बुरा असर हो सकता है.
तालिबान के प्रवक्ता Zabihullah Mujahid ने दावा किया है कि पुल-ए-हिसाल, बन्नू, देह सालेह जिलों को फिर से उनके कब्जे में कर लिया गया है. जबकि नॉर्दर्न एलायंस के लड़ाकों से इन्हें खाली करा लिया गया है. इसके साथ ही अब सलांग पास को भी खाली करवा दिया गया है. इससे पहले नॉर्दर्न एलायंस ने इन जिलों को तालिबान से मुक्त कराने का दावा किया था.
د طالبانو ویاند ذبیح الله مجاهد وایي چې د بغلان ولایت داندراب درې ولسوالۍ بنو، پل حصار او ده صلاح په بشپړه توګه تصفیه شوي، طالبان دتخار، بدخشان او اندراب له استقامتونو څخه دپنجشیر په دروازو کې ځای په ځای شوي.
— Pajhwok Afghan News (@pajhwok) August 23, 2021
دسالنګ لاره خلاصه ده او پنجشیر ترمحاصره لاندې دی. pic.twitter.com/utAvDZi0um
दिल्ली में UNHRC के दफ्तर के बाहर सोमवार को अफगानी लोगों द्वारा प्रदर्शन किया गया. अफगानिस्तान से लोगों को सुरक्षित निकालने और उन्हें शरणार्थी का दर्जा देने की अपील की गई है.
अफगानिस्तान से 46 हिन्दू, सिखों को भारत लाया जा रहा है. इस गुट के साथ 3 गुरुग्रंथ साहिब को भी भारत वापस लाया जा रहा है. सोमवार सुबह ही अफगानिस्तान से करीब 146 लोगों को दिल्ली वापस लाया गया था.
काबुल एयरपोर्ट पर सोमवार सुबह गोलीबारी हुई है. एजेंसी के मुताबिक, इस गोलीबारी में अफगानी आर्मी का एक जवान मारा गया है, जबकि तीन अन्य घायल हुए हैं. काबुल एयरपोर्ट पर अज्ञात हमलावरों ने ये गोलीबारी की है. जर्मनी की सेना द्वारा इस गोलीबारी को लेकर ट्वीट किया गया है.
मुश्किल भरे इस दौर के बीच कई कहानियां ऐसी भी आ रही हैं, जो दिल को छू रही हैं. ऐसा ही कुछ अब सामने आया है, एक अफगानी महिला (Afghani Woman) जो देश छोड़कर निकली उसने अमेरिकी सेना के विमान में बच्ची को जन्म दिया है. अमेरिका द्वारा काबुल एयरपोर्ट (Kabul Airport) से रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है, इसी दौरान काबुल से जर्मनी को रवाना हुई इस फ्लाइट में महिला ने एक बच्ची को जन्म दिया.
During a flight from an Intermediate Staging Base in the Middle East, the mother went into labor and began having complications. The aircraft commander decided to descend in altitude to increase air pressure in the aircraft, which helped stabilize and save the mother’s life.
— Air Mobility Command (@AirMobilityCmd) August 21, 2021
जो बाइडेन (Joe Biden) से तालिबान को लेकर सवाल पूछा गया. पत्रकार ने उनसे पूछा कि क्या आपको तालिबान पर विश्वास है. जिसपर जो बाइडेन ने कहा कि वह किसी पर विश्वास नहीं करते हैं.
पूरी खबर पढ़ें: पत्रकार ने पूछा- क्या आपको तालिबान पर भरोसा? राष्ट्रपति बाइडेन बोले- मुझे तो आप पर भी विश्वास नहीं
अफगानिस्तान से एक और विमान भारत पहुंचा है. अफगानिस्तान से चली इंडिगो की फ्लाइट दिल्ली एयरपोर्ट पहुंची है. ये फ्लाइट कतर के दोहा से आई है, आज कुल 146 लोग अफगानिस्तान से दिल्ली पहुंचे हैं.
अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने बड़ा बयान देते हुए कहा है कि अफगानिस्तान में स्थिति चिंताजनक है और उन स्थितियों का फायदा वहां मौजूद आतंकी उठा सकते हैं. वे कहते हैं कि ये आतंकी आम अफगानी और अमेरिकी सेना को अपना निशाना बना सकते हैं. हमने स्थिति पर पैनी नजर रखी है. हम ISIS के खतरे से भी निपटने को तैयार हैं.
अफगानिस्तान में मौजूद भारतीय नागरिकों को लगातार एयरलिफ्ट करने का काम जारी है. आज रात 1:55 पर QR 578 विमान दोहा से 30 लोगों को लेकर दिल्ली पहुंच गया है. इसके अलावा एयर इंडिया की फ्लाइट AI 972 भी दोहा से दिल्ली पहुंच गई है. वहीं इंडिगो और विस्तारा की फ्लाइट भी अफगानिस्तान में फंसे लोगों को लेकर भारत पहुंचने वाली हैं.
अफगानिस्तन के पंजशीर में कब्जा जमाने की कोशिश में लगे तालिबान को बड़ा झटका लगा है. पंजशीर के लड़ाकों ने दावा किया है कि उन्होंने तालिबानियों पर बड़ा हमला किया है. उस हमले में 300 तालिबानी आतंकी मारे गए हैं. ये हमला पंजशीर के लड़ाकों ने छिपकर किया था.
WHO ने जानकारी दी है कि अफगानिस्तान में जब से तालिबान सक्रिय हुआ है, वहां मौजूद नागरिकों की स्थिति बद से बदतर हो रही है. सिर्फ दो महीनों में ही तीन हजार से ज्यादा लोग विस्थापित हो चुके हैं. यही वजह है कि WHO और UNICEF साथ मिलकर अफगानिस्तान की इस मुश्किल स्थिति में मदद करना चाहती है.
तालिबानी लड़ाकों ने पंजशीर प्रांत में भी दस्तक दे दी है. 100 से ज्यादा तालिबानी घाटी की ओर आगे बढ़ रहे हैं. पंजशीर के शेर कहे जाने वाले अहमद शाह मसूद के 32 वर्षीय बेटे अहमद शाह ने कहा है कि वे अपने अधिकार क्षेत्र में आने वाले इलाकों को तालिबान को नहीं सौंपेंगे.
अफगानिस्तान में बिगड़ती स्थिति को देखते हुए अब WHO भी सक्रिय हो गया है. जोर देकर कहा जा रहा है कि देश को किसी भी जरूरी दवाई की कमी नहीं पड़नी चाहिए और समय रहते हर संभव मदद की जाए. ऐसा कर ही कई अफगानियों की जान बचाई जा सकती है. WHO ने ये भी कहा है कि रेस्क्यू ऑपरेशन जरूरी है, लेकिन अफगानिस्तान में मौजूद जनता को भी नजरअंदाज नहीं किया जा सकता है. उनको हर संभव मदद मिले, ये भी प्राथमिकता होनी चाहिए.
तालिबान की तरफ से अब देश की नीतियों में हस्तक्षेप करना भी शुरू कर दिया गया है. आर्थिक मामलों के आयोग ने नया आदेश जारी कर दिया है. उस आदेश के मुताबिक अब स्क्रैप मेटल के निर्यात पर रोक लगा दी गई है.