तालिबान ने अफगानिस्तान में मंगलवार को करीब 16 लोगों को मौत के घाट उतार दिया जबकि दर्जनों लोगों को अगवा कर लिया है. अधिकारियों ने बताया कि आतंकियों ने लोगों को बसों से नीचे उतारकर उनके साथ दरिंदगी की.
कुंदुज के अलियाबाद जिले में हुए इस हमले पर अभी तक तालिबान की तरफ से कोई बयान नहीं आया है. कुंदुज के राज्यपाल के प्रवक्ता सयैद महमूद दानिश ने कहा, 'तालिबान ने 16 यात्रियों की गोली मारकर हत्या कर दी और 30 से ज्यादा लोग अब भी उनके कब्जे में हैं.' पुलिस कमांडर शिर अजीज कमावल ने मरने वालों की संख्या 17 बताई है.
कुछ लोगों को छोड़ा लेकिन कुछ बंधक
जिस वक्त तालिबान के आतंकियों ने बसों को रोका उस वक्त उनमें करीब 200 यात्री सफर कर रहे थे. पुलिस कमांडर ने बताया, 'उन्होंने कुछ यात्रियों को छोड़ दिया लेकिन काफी लोगों को बंधक बना रखा है. किसी भी यात्री ने मिलिट्री की यूनिफॉर्म नहीं पहनी हुई थी लेकिन उनमें से कुछ पूर्व पुलिसकर्मी हो सकते हैं.'
हर वक्त मंडराता है मौत का खतरा
अलियाबाद के स्थानीय लोगों ने बताया कि तालिबानियों ने यात्रियों से उनके पहचान पत्र मांग रहे थे और सरकार से उनके लिंक के बारे में पूछताछ कर रहे थे. अफगानिस्तान के आसपास के हाईवों पर अक्सर तालिबान और अन्य आतंकी संगठनों का खतरा मंडराता है. आतंकी अक्सर यात्रियों को रोककर उन्हें अपना निशाना बनाते हैं.