अफगानिस्तान के कंधार प्रांत में उत्तर अटलांटिक संधि संगठन (नाटो) और अफगानी सुरक्षा बलों ने आत्मघाती हमलों का संयोजन करने वाले तालिबान आतंकवादी को मार गिराया.
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, अंतरराष्ट्रीय सुरक्षा सहायता बल (आईएसएएफ) की ओर से बयान जारी कर कहा गया है, 'मैवंद जिले में शनिवार को नाटो और अफगान सुरक्षा बलों के संयुक्त अभियान के दौरान तालिबान आतंकवादी अब्दुल बकी को मार गिराया गया.'
अब्दुल बकी उर्फ रूजी पर उरुजगेन, हेलमंड तथा कंधार प्रांतों में आतंकवादी गतिविधियां चलाने का आरोप है. अफगान और नाटो सुरक्षा बलों के खिलाफ आत्मघाती हमलों में भी उसकी प्रमुख भूमिका होती थी. फिलहाल तालिबान ने इस पर कोई प्रतिक्रिया व्यक्त नहीं की है.