scorecardresearch
 

‘अफगानिस्तान आजाद है’, अमेरिका के जाने के बाद तालिबान के कंट्रोल में एयरपोर्ट, लड़ाकों ने लिया जायजा

अमेरिकी सेना के आखिरी विमान के उड़ान भरने के कुछ घंटे बाद ही तालिबान के नेताओं ने काबुल एयरपोर्ट का दौरा किया. अभी तक ये एयरपोर्ट अमेरिकी सेना के कंट्रोल में था, लेकिन अब ये तालिबान के कब्ज़े में आ गया है. 

Advertisement
X
काबुल एयरपोर्ट पर तालिबानी नेता (PTI)
काबुल एयरपोर्ट पर तालिबानी नेता (PTI)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • अफगानिस्तान पर अब तालिबान का कब्जा
  • अमेरिकी सेना ने 30 अगस्त को छोड़ा अफगानिस्तान

अफगानिस्तान से अमेरिका की वापसी के बाद अब पूरे मुल्क पर तालिबान का एकछत्र राज है. अमेरिकी सेना के आखिरी विमान के उड़ान भरने के कुछ घंटे बाद ही तालिबान के नेताओं ने काबुल एयरपोर्ट का दौरा किया. अभी तक ये एयरपोर्ट अमेरिकी सेना के कंट्रोल में था, लेकिन अब ये तालिबान के कब्ज़े में आ गया है. 

इसी के साथ तालिबान ने आधिकारिक रूप से ऐलान किया कि अफगानिस्तान अब आज़ाद है, अब एक नई शुरुआत की जाएगी. 

काबुल एयरपोर्ट पर तालिबानी नेता हेकमतुल्लाह वासिक ने मीडिया से बात की. उन्होंने ऐलान किया कि अफगानिस्तान अब आजाद है और जल्द ही सबकुछ कंट्रोल में आ जाएगा. जल्द ही कैबिनेट का ऐलान कर दिया जाएगा, सबकुछ शांतिपूर्ण तरीके से हो रहा है. 

तालिबान ने लोगों से अपील की है कि अब सभी लोग अपने काम पर आना शुरू कर दें, धीरे-धीरे चीज़ें कंट्रोल में आने लगेंगी लेकिन लोगों को कुछ धैर्य रखना होगा. 

गौरतलब है कि सोमवार की देर रात को अमेरिका की सेना के आखिरी विमान ने काबुल के एयरपोर्ट से उड़ान भरी. करीब बीस साल के बाद अमेरिका ने अफगानिस्तान की जमीन को छोड़ दिया है. हालांकि, उसके अभी भी करीब 200 नागरिक अफगानिस्तान में मौजूद हैं, जिन्हें निकाल लिया जाएगा. लेकिन अब अमेरिका ने आधिकारिक रूप से अफगानिस्तान में अपनी जंग को खत्म करने का ऐलान कर दिया है. 

Advertisement
काबुल एयरपोर्ट पर तालिबान के लड़ाके (Credit: AP)


तालिबान के लड़ाकों ने लिया एयरपोर्ट का जायजा

अमेरिकी सेना के जाने के बाद तालिबान के लड़ाकों ने काबुल एयरपोर्ट का जायजा लिया. अमेरिका द्वारा जिन हथियारों, व्हीकल और एयरक्राफ्ट को यहां पर छोड़ा गया है, तालिबान ने उन्हें भी देखा. हालांकि, अमेरिका का कहना है कि ये अब काम करने लायक नहीं हैं. 

तालिबान का कहना है कि वह एयरपोर्ट को अपने कंट्रोल में रखेगा, अभी किसी भी तरह की मदद की जरूरत नहीं है. अगर टेक्निकल तौर पर कोई मदद चाहिए होगी, तो कतर या तुर्की से मदद मांगी जाएगी. लेकिन अभी काबुल एयरपोर्ट को सामान्य तौर पर चलाया जाएगा. 

बता दें कि अमेरिका की वापसी के बाद से ही तालिबान ने जश्न मनाना शुरू कर दिया था. काबुल एयरपोर्ट, काबुल की सड़कों पर तालिबान के लड़ाकों द्वारा हवाई फायरिंग की गई, पटाखे छोड़े गए और एयरपोर्ट पर मिठाई भी बांटी गई. 

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement