अफगानिस्तान में सुरक्षा बलों और तालिबानी आतंकियों के बीच हुई मुठभेड़ में कम से कम 32 आतंकी मारे हए हैं और 20 घायल हुए हैं. सुरक्षा बलों को अफगानिस्तान के बडघीस प्रांत में आतंकवादियों के ठिकाने का पता चला था. सुरक्षाबलों ने इस ठिकाने पर हमला बोला जिसके बाद दोनों पक्षों में जबरदस्त गोलीबारी हुई.
समाचार एजेंसी शिन्हुआ के मुताबिक दोनों पक्षों के बीच हुई लड़ाई में सुरक्षा बलों के दो जवान मारे गए और सात जवान घायल हो गए. प्रोविंसियल काउंसिल के एक सदस्य मोहम्मद नसीर नज़री ने शिन्हुआ को बताया कि मुठभेड़ मुकर जिले के संजादक क्षेत्र में हुई थी.
‘जेहादी शॉपिंग लिस्ट’ और पाक-चीन का भारत के खिलाफ ‘डर्टी गेम’
इस मुठभेड़ के बाद अफगानिस्तानी सेना ने घोषणा की है कि तालिबान आतंकवादियों के खिलाफ अभियान जारी रहेगा. सुरक्षा बलों ने कहा है कि आतंकियों को बहुत जल्द बडघीस प्रांत से खदेड़ दिया जाएगा और यहां शांति व्यवस्था बहाल की जाएगी.
अफगानिस्तान के राष्ट्रपति अशरफ गनी ने पिछले हफ्ते ही कहा था कि तालिबान ने पिछले कुछ समय में कई लोगों और सैनिकों की जान ली है. उन्होंने कहा था कि तालिबान ने 5 महीने में कम से कम 12279 सैनिकों और नागरिकों पर हमले किए हैं. इसमें मृतकों और घायलों दोनों की संख्या है.
अफगान पहाड़ियों में तालिबानी आतंकियों को ट्रेनिंग दे रही पाक आर्मी!
हालांकि, तलिबान ने अशरफ गनी के इस आरोप को नकार दिया था. फिलहाल तालिबान ने ताजा मुठभेड़ पर भी कोई बयान जारी नहीं किया है. उधर अमेरिकी शांति प्रक्रिया के प्रतिनिधियों ने दोनों पक्षों से शांति बनाए रखने की अपील की है.