scorecardresearch
 

तालिबान पोलियो टीकाकरण की अनुमति देगा, बशर्ते...

प्रतिबंधित तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान ने कहा है कि वह देश के अशांत पश्चिमोत्तर प्रांत में पोलियो उन्मूलन टीकाकरण अभियान को उसी सूरत में अनुमति देगा, जब अधिकारी गारंटी दें कि इन अभियानों का उपयोग अमेरिका द्वारा जासूसी के लिए नहीं किया जाएगा.

Advertisement
X

प्रतिबंधित तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान ने कहा है कि वह देश के अशांत पश्चिमोत्तर प्रांत में पोलियो उन्मूलन टीकाकरण अभियान को उसी सूरत में अनुमति देगा, जब अधिकारी गारंटी दें कि इन अभियानों का उपयोग अमेरिका द्वारा जासूसी के लिए नहीं किया जाएगा.

Advertisement

तालिबान ने अधिकारियों से यह भी कहा कि वे पोलियो टीकाकरण के ‘गैर इस्लामी’ होने की चिंताओं पर भी गौर करें.

तालिबान प्रवक्ता इहसानुल्लाह इहसान के हवाले से ‘डान’ अखबार की वेबसाइट पर एक खबर में कहा गया कि अगर वे हमें आश्वस्त करें कि पोलियो उन्मूलन अभियान इस्लामी हैं और जासूसी एजेंसियां इनका उपयोग हमारे लड़ाकों को मारने के लिए नहीं कर रही हैं, तो हम टीकाकरण का विरोध नहीं करेंगे जो जनहित में हैं.

Advertisement
Advertisement