scorecardresearch
 

...और 100 आतंकियों को छुड़ा ले गए 40 तालिबानी

राष्ट्रपति चुनाव से पहले पाकिस्तान में बड़ा आतंकी हमला हुआ है. बड़ी संख्या में तालिबानी आतंकियों ने डेरा इस्माइल खान की सेंट्रल जेल पर हमला कर अपने 40 साथियों को छुड़ा लिया. हमले के दौरान 25 से ज्यादा धमाके सुने गए और दो पुलिस वालों समेत कम से कम 5 लोगों की मौत हो गई.

Advertisement
X
2012 में बन्नू जेल से भागे थे 400 कैदी
2012 में बन्नू जेल से भागे थे 400 कैदी

राष्ट्रपति चुनाव से पहले पाकिस्तान में बड़ा आतंकी हमला हुआ है. बड़ी संख्या में तालिबानी आतंकियों ने डेरा इस्माइल खान की सेंट्रल जेल पर हमला कर अपने 40 साथियों को छुड़ा लिया. हमले के दौरान 25 से ज्यादा धमाके सुने गए और दो पुलिस वालों समेत कम से कम 5 लोगों की मौत हो गई.

Advertisement

हालांकि अमेरिका अखबार लॉस एंजेल्स टाइम्स के मुताबिक, आतंकी अपने 250 से ज्यादा साथियों को छुड़ाने में कामयाब रहे हैं, जिनमें 25 'खतरनाक' आतंकवादी शामिल हैं.

तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (टीटीपी) ने हमले की जिम्मेदारी ले ली है. आतंकी संगठन ने दावा किया है कि 100 से ज्यादा आतंकी इस हमले में शामिल थे, जिनमें आत्मघाती हमलावर भी शामिल थे.

आतंकी पुलिस की वर्दी में आए थे. पाकिस्तान के खैबर-पख्तूनवा प्रांत की इस जेल में 5000 से ज्यादा कैदी बंद हैं.

आतंकियों ने पुलिस की गाड़ियों पर ग्रेनेड से हमले किए और ट्रांसफॉर्मर उड़ा दिए, जिससे इलाके में अंधेरा छा गया. डिप्टी कमिश्नर मुश्ताक जादूं ने बताया कि पब्लिक को किसी तरह के नुकसान से बचाने के लिए इलाके में कर्फ्यू लगा दिया गया है और सेना तैनात कर दी गई है.

उनका दावा है कि कुछ आतंकी अब भी इलाके में छिपे हुए हैं. लेकिन इस बारे में उनके पास कोई आधिकारिक जानकारी नहीं थी कि कितने आतंकियों ने हमला किया और कितने कैदियों को छुड़ाया गया. उन्होंने इतना जरूर बताया कि छह संदिग्धों को गिरफ्तार किया गया है.

Advertisement

सूत्रों के मुताबिक, कम से कम 40 कैदी छुड़ाए गए हैं. अगर यह सही है तो पड़ोसी मुल्क में जेल से भागने की यह दूसरी सबसे बड़ी घटना होगी.

Advertisement
Advertisement