अच्छे और बुरे तालिबान के बीच छिड़ी बहस के बीच तालिबान ने कुछ अच्छाई दिखाने का प्रयास किया है. तालिबान ने अपने आतंकियों से कहा है कि भूकंप प्रभावित इलाकों में लोगों को हर संभव मदद पहुंचाएं. साथ ही चैरिटी संस्थाओं से भी मदद से हाथ न खींचने की अपील की है.
अफगानिस्तान में सोमवार को भूकंप से 90 लोगों की मौत हो गई थी. भूकंप का केंद्र हिंदुकुश की पहाड़ियों के नीचे था. तालिबान ने बाकायदा अपनी वेबसाइट पर चैरिटी संस्थाओं से प्रभावितों को खाना, शरण और दवाइयां मुहैया कराने की अपील की.
इसलिए की अपील
तालिबान ने यह अपील इसलिए की क्योंकि अब भी कई इलाके हैं जो पूरी तरह आतंकियों के कब्जे में हैं और रेस्क्यू टीम वहां नहीं पहुंच पाई हैं. अपने लड़ाकों से भी कहा है कि वे चैरिटी संस्थाओं की भी मदद करें.
4000 घर तबाह
सरकारी आंकड़ों के मुताबिक अफगानिस्तान में 4000 घर तबाह हुए हैं. 268 लोग घायल हैं, जिनमें से कुछ अब भी गंभीर हैं. डॉक्टरों ने मृतकों की संख्या बढ़ने की आशंका जताई है.
पाकिस्तान में सबसे ज्यादा तबाही
सोमवार को हिंदुकुश की पहाड़ियों के नीचे आए भूकंप से भारत और पाकिस्तान तक धरती हिल गई थी. पाकिस्तान में सबसे ज्यादा तबाही हुई है. भूकंप प्रभावित पूरे इलाके में 311 लोगों की मौत हुई है. अकेले पाकिस्तान में ही 200 से ज्यादा लोगों के मारे जाने की खबर है.