scorecardresearch
 

अफगानिस्तान: आतंकियों को तालिबान की नसीहत- भूकंप पीड़ितों की मदद करो

अफगानिस्तान के हिंदुकुश में सोमवार को आए भूकंप से पाकिस्तान से लेकर भारत तक धरती हिल गई. इलाके में 311 लोगों के मारे जाने की खबर है. पाकिस्तान और अफगानिस्तान में भारी तबाही हुई है. अफगानिस्तान के सुदूर इलाकों में रेस्क्यू टीम भूकंप पीड़ितों की मदद के लिए नहीं पहुंच पाई हैं. ऐसे में तालिबान ने अपने लड़ाकों से लोगों की मदद करने को कहा है.

Advertisement
X
अफगानिस्तान में 4000 घर तबाह हो गए
अफगानिस्तान में 4000 घर तबाह हो गए

अच्छे और बुरे तालिबान के बीच छिड़ी बहस के बीच तालिबान ने कुछ अच्छाई दिखाने का प्रयास किया है. तालिबान ने अपने आतंकियों से कहा है कि भूकंप प्रभावित इलाकों में लोगों को हर संभव मदद पहुंचाएं. साथ ही चैरिटी संस्थाओं से भी मदद से हाथ न खींचने की अपील की है.

Advertisement

अफगानिस्तान में सोमवार को भूकंप से 90 लोगों की मौत हो गई थी. भूकंप का केंद्र हिंदुकुश की पहाड़ियों के नीचे था. तालिबान ने बाकायदा अपनी वेबसाइट पर चैरिटी संस्थाओं से प्रभावितों को खाना, शरण और दवाइयां मुहैया कराने की अपील की.

इसलिए की अपील
तालिबान ने यह अपील इसलिए की क्योंकि अब भी कई इलाके हैं जो पूरी तरह आतंकियों के कब्जे में हैं और रेस्क्यू टीम वहां नहीं पहुंच पाई हैं. अपने लड़ाकों से भी कहा है कि वे चैरिटी संस्थाओं की भी मदद करें.

4000 घर तबाह
सरकारी आंकड़ों के मुताबिक अफगानिस्तान में 4000 घर तबाह हुए हैं. 268 लोग घायल हैं, जिनमें से कुछ अब भी गंभीर हैं. डॉक्टरों ने मृतकों की संख्या बढ़ने की आशंका जताई है.

पाकिस्तान में सबसे ज्यादा तबाही
सोमवार को हिंदुकुश की पहाड़ियों के नीचे आए भूकंप से भारत और पाकिस्तान तक धरती हिल गई थी. पाकिस्तान में सबसे ज्यादा तबाही हुई है. भूकंप प्रभावित पूरे इलाके में 311 लोगों की मौत हुई है. अकेले पाकिस्तान में ही 200 से ज्यादा लोगों के मारे जाने की खबर है.

Advertisement
Advertisement