अपनी छवि सुधारने की कोशिशों में लगे तालिबान ने अफगानिस्तान से अब एक नया वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में दिखाने की कोशिश हुई है कि अफगानिस्तान में तालिबान राज में भी सिख समुदाय के लोग सकुशल और सुरक्षित हैं. तालिबान ने अपने ही न्यूज चैनल पर इस वीडियो को जारी किया है.
तालिबान की तरफ से कहा गया है कि वह अफगान में रहने वाले सभी लोगों की सुरक्षा का वादा करता है, चाहे वह किसी भी धर्म को मानते हों. वीडियो में कहा गया है, 'अफगान सिख वहां बिल्कुल सुरक्षित हैं और उन्हें किसी से डरने की जरूरत नहीं है.' आतंकी संगठन ने कहा, 'इस्लामिक अमीरात ऑफ अफगानिस्तान का यह कर्तव्य है कि वह सभी नागरिकों की शरिया कानून के तहत हिफाजत करे.'
दूसरी तरफ भारत की तरफ से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को बड़ा ऐलान किया था. इसमें कहा गया था कि भारत यहां आने के इच्छुक सिखों व हिंदुओं को शरण देगा.
काबुल में मच गई थी अफरा-तफरी
बता दें कि 15 अगस्त को तालिबान ने काबुल पर कब्जे के साथ एक तरह से पूरे अफगानिस्तान पर ही कब्जा कर लिया. इसके बाद राष्ट्रपति अशरफ गनी भी देश छोड़कर भाग गए. तालिबान के कब्जे के बाद काबुल में अफरा-तफरी का माहौल था. इस बात को लेकर भी चिंता थी कि वहां फंसे लोगों के साथ तालिबान कैसा बर्ताव करेगा.
तमाम आशंकाओं के बीच तालिबान की तरफ से मंगलवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की गई थी. इसमें दुनिया के सामने कई बड़े वादे किए. इसमें महिलाओं को काम करने की छूट, नागरिकों को सुरक्षा आदि की बात की गई. हालांकि, वादों में कितनी सच्चाई थी वह आने वाले दिनों में पता चलेगा.