scorecardresearch
 

तालिबान से अलग हुए संगठन जमात उल अहरार ने हमलावर की तस्वीर जारी की

पाकिस्तानी तालिबान से अलग हुए संगठन जमात उल अहरार ने 25 साल के एक युवक की पहचान उस आत्मघाती हमलावर के रूप में की है, जिसने वाघा सीमा के पास खुद को बम से उड़ा लिया था. इस घटना में 61 लोगों की मौत हुई थी.

Advertisement
X
आतंकी वारदात के बाद मची चीख-पुकार
आतंकी वारदात के बाद मची चीख-पुकार

पाकिस्तानी तालिबान से अलग हुए संगठन जमात उल अहरार ने 25 साल के एक युवक की पहचान उस आत्मघाती हमलावर के रूप में की है, जिसने वाघा सीमा के पास खुद को बम से उड़ा लिया था. इस घटना में 61 लोगों की मौत हुई थी. वाघा के आत्मघाती का निशाना थे भारतीय

Advertisement

उमर खोरासानी की अगुवाई वाले संगठन जमात उल अहरार ने हनीफुल्ला उर्फ हमजा के बारे में जानकारी जारी की है. इस संगठन ने दावा किया है कि उसने भारत से सटी सीमा पर समारोह में आत्मघाती विस्फोट किया था. हमलावर की एक तस्वीर भी जारी की गई है. यह युवक मोहमंद कबाइली क्षेत्र में सीमावर्ती इलाके का रहने वाला था.

गौरतलब है कि 2 नवंबर को वाघा बॉर्डर पर शाम के वक्त भारत और पाकिस्तान के ध्वजों को नीचे उतारने के लिए आयोजित समारोह के तुरंत बाद पाकिस्तान में बॉर्डर के करीब जबरदस्त विस्फोट हो गए था. इस आत्मघाती विस्फोट में 11 महिलाओं और तीन सुरक्षाकर्मियों समेत 61 लोग मारे गए थे, जबकि 200 लोग जख्मी हो गए थे.

Advertisement
Advertisement