scorecardresearch
 

Kabul Airport Blast: काबुल धमाके पर आया तालिबान का बयान, ISIS पर जताया हमला करने का शक

तालिबान (Taliban) के प्रवक्ता जबीहुल्लाह मुजाहिद ने कहा कि समूह ने अमेरिकियों को काबुल एयरपोर्ट पर आईएसआईएस की ओर से संभावित आतंकवादी हमलों के बारे में जानकारी दे दी थी.

Advertisement
X
तालिबान के प्रवक्ता जबीहुल्लाह मुजाहिद
तालिबान के प्रवक्ता जबीहुल्लाह मुजाहिद
स्टोरी हाइलाइट्स
  • अफगानिस्तान के काबुल एयरपोर्ट के पास दो धमाके
  • डबल धमाके के बाद काबुल में मची अफरा-तफरी
  • अमेरिका को हमले को लेकर दी थी चेतावनीः तालिबान

काबुल एयरपोर्ट पर हुए सीरियल बम ब्लास्ट के बाद तालिबान ने धमाके को आतंकवादी कृत्य करार दिया है. अफगानिस्तान पर कब्जे के बाद सरकार बनाने में जुटा तालिबान ने कहा कि उसने आईएसआईएस पर पहले ही हमले को लेकर शक जताया था. 

Advertisement

तालिबान के प्रवक्ता जबीहुल्लाह मुजाहिद ने कहा कि समूह ने अमेरिकियों को काबुल एयरपोर्ट पर आईएसआईएस की ओर से संभावित आतंकवादी हमलों के बारे में जानकारी दे दी थी. 

उन्होंने कहा कि तालिबान अंतरराष्ट्रीय समुदाय के लिए प्रतिबद्ध है और आतंकवादियों को अपने अभियानों के लिए अफगानिस्तान को आधार के रूप में इस्तेमाल करने की अनुमति नहीं देगा. तालिबान ने अमेरिकी सैनिकों को आईएसआईएस जैसे आतंकी संगठनों की ओर से हमले को लेकर चेतावनी दी गई थी.

धमाके के बाद उठा धुएं का गुबार (वीडियोग्रैब)
धमाके के बाद उठा धुएं का गुबार (वीडियोग्रैब)

टोलो न्यूज ने तालिबान के प्रवक्ता जबीहुल्ला मुजाहिद ने कहा कि काबुल एयरपोर्ट के अब्बे गेट के पास बरुन होटल के पास हुए धमाके में कम से कम 52 लोग घायल हुए हैं, जबकि मृतकों की संख्या का पता नहीं चल सका है.

इस बीच अमेरिकी रक्षा मंत्रालय ने दावा किया है कि काबुल एयरपोर्ट के पास हुए धमाकों में अमेरिका के नागरिक भी मारे गए हैं. 

Advertisement

इसे भी क्लिक करें --- काबुल एयरपोर्ट पर धमाका भारतीयों को लाने के मिशन में बड़ा झटका!

शाम को हुए दो धमाके

तालिबान के अफगानिस्तान पर कब्जे के बाद बड़ी संख्या में लोग वहां से निकलने की कोशिश में जुटे हुए हैं. इसी कोशिश में आज गुरुवार को बड़ी संख्या में लोग काबुल एयरपोर्ट के पास जुटे थे, लेकिन शाम को दो बड़े धमाके हो गए. पहला धमाका एयरपोर्ट के गेट पर हुआ, जबकि दूसरा एयरपोर्ट के पास स्थित बरून होटल के पास हुआ.

धमाके के बाद अमेरिकी दूतावास की ओर से अलर्ट जारी किया गया है. दूतावास ने अपने लोगों को एयरपोर्ट की ओर नहीं जाने के लिए कहा है. दूतावास ने एडवाइजरी जारी करते हुए कहा कि लोग काबुल एयरपोर्ट के पास जाने से बचें. फ्रांस की ओर से भी एक और आतंकी हमले का अलर्ट जारी किया गया. साथ ही फ्रांस ने भी अपने नागरिकों से काबुल एयरपोर्ट से दूर हटने को कहा है.

अब दोहरे धमाके के बाद वहां से लोगों को निकाले जा रहे अभियानों पर असर पड़ने की आशंका जताई जा रहा है. इससे पहले अमेरिका, ब्रिटेन और ऑस्ट्रेलिया समेत तमाम देशों की ओर से पहले ही हमले की चेतावनी दे दी गई थी और अपने नागरिकों से कहा था कि वे काबुल एयरपोर्ट से दूर चले जाएं.

Advertisement


 

Advertisement
Advertisement