scorecardresearch
 
Advertisement

पूरा अफगानिस्तान जद में! तालिबान का दावा- पंजशीर के गवर्नर हाउस पर किया कब्जा

aajtak.in | नई दिल्ली | 05 सितंबर 2021, 12:04 AM IST

अफगानिस्तान में तालिबान सरकार का गठन फिर टल गया है. इसको लेकर तालिबान का अधिकारिक बयान आया है, जिसमें कहा गया है कि नई सरकार का गठन 2 से 3 दिन बाद होगा. सरकार में शामिल लोगों के नामों का खुलासा भी उसी वक्त किया जाएगा

पंजशीर में अहमद मसूद के वफादार प्रांत की हिफाजत में जुटे हुए हैं (AP/PTI) पंजशीर में अहमद मसूद के वफादार प्रांत की हिफाजत में जुटे हुए हैं (AP/PTI)

हाइलाइट्स

  • मुल्ला बरादर को मिलेगी सरकार की कमान
  • शुक्रवार को होना था नई सरकार का ऐलान
  • तालिबान ने पंजशीर पर भी कब्जे का दावा किया
  • अफगानिस्तान में मानवीय स्तर पर करेंगे मददः अमेरिका

न्यूज एजेंसी रॉयटर्स ने तालिबान के हवाले से दावा किया था कि काबुल (Kabul) में शुक्रवार को तालिबान अपनी नई सरकार का गठन करेगा, लेकिन देर शाम कुछ वजहों से ऐसा नहीं हो पाया. इसके बाद तालिबान के प्रवक्ता ने शनिवार को नई सरकार के गठन की बात कही, लेकिन आज भी ये टल गया. अब कहा जा रहा है कि 2-3 दिन के अंदर तालिबान अफगानिस्तान में सरकार बना लेगा.

10:16 PM (3 वर्ष पहले)

मैच में अफगानिस्तान और तालिबान का झंडा एक साथ

Posted by :- Surendra Verma
8:42 PM (3 वर्ष पहले)

गवर्नर हाउस पर कब्जाः तालिबान

Posted by :- Surendra Verma

तालिबान दावा है कि उन्होंने पंजशीर घाटी में गवर्नर ऑफिस पर कब्जा कर लिया है. पंजशीर एकमात्र ऐसा प्रांत है जो अभी भी अफगानिस्तान में तालिबान के नियंत्रण से बाहर है. हालांकि अफगानिस्तान के नेशनल रेजिसटेंस फ्रंट (एनआरएफए) तालिबान के चौतरफा हमले के खिलाफ प्रांत की रक्षा में जुटा हुआ है.

7:53 PM (3 वर्ष पहले)

अफगानिस्तान को मानवीय मदद के लिए फंड देगा अमेरिका, तालिबान को नहीं

Posted by :- Surendra Verma

ब्रिटेन स्थित इंडिपेंडेंट ने बताया कि अमेरिकी कांग्रेस अफगानिस्तान को मानवीय सहायता प्रदान करने के लिए संयुक्त राष्ट्र और अन्य एजेंसियों और समूहों को धन मुहैया कराएगी,  लेकिन तालिबान सरकार के लिए कोई प्रत्यक्ष अमेरिका-वित्त पोषित सहायता नहीं होगी.

5:53 PM (3 वर्ष पहले)

मदद के लिए फिर से खुला काबुल एयरपोर्टः कतर 

Posted by :- Surendra Verma

अफगानिस्तान में कतर के राजदूत ने कहा कि मदद प्राप्त करने के लिए काबुल एयरपोर्ट को आज शनिवार को फिर से खोल दिया गया और यह जल्द ही नागरिक उड़ानों के लिए तैयार किया जाएगा. अल जजीरा की रिपोर्ट के अनुसार, राजदूत ने कहा कि काबुल में हामिद करजई इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर रनवे की मरम्मत अफगानिस्तान में अधिकारियों के सहयोग से की गई है. उन्होंने बताया कि हाल ही में काबुल एयरपोर्ट से मजार-ए-शरीफ और कंधार के लिए दो घरेलू उड़ानें भी संचालित की गईं.

Advertisement
5:30 PM (3 वर्ष पहले)

तालिबानों की हवाई फायरिंग में 2 की मौत

Posted by :- Surendra Verma

काबुल के इमरजेंसी हॉस्पिटल के एक अधिकारी का कहना है कि राजधानी में तालिबान लड़ाकों द्वारा जश्न में अपने हथियारों को हवा में लहराने और फायरिंग की वजह से दो लोगों की मौत हो गई जबकि 12 अन्य घायल हो गए. काबुल में तालिबान ने पंजशीर प्रांत में आगे बढ़ाने पर जश्न मनाने के लिए शुक्रवार रात हवा में फायरिंग की, जो अभी भी तालिबान विरोधी गुटों के नियंत्रण में है. हॉस्पिटल के अधिकारी ने नाम नहीं छापने की शर्त पर बात की क्योंकि वह मीडिया को जानकारी देने के लिए अधिकृत नहीं थे. 

दूसरी ओर, तालिबान के प्रवक्ता जबीहुल्ला मुजाहिद ने ट्विटर पर हवा में फायरिंग की प्रथा की आलोचना की और अपने लोगों से इसे तुरंत रोकने का आह्वान किया.

टोलो न्यूज ने बताया कि शुक्रवार रात को तालिबान की ओर से जश्न मनाने के लिए की गई जोरदार फायरिंग में काफी लोगों की मौत हो गई है. कम से कम 17 शवों और 41 घायलों को इमरजेंसी हॉस्पिटल में स्थानांतरित किया गया.

4:31 PM (3 वर्ष पहले)

अज्ञात हमलावरों ने महिला को अंधा किया

Posted by :- Surendra Verma

अफगानिस्तान के मध्य गजनी प्रांत के एक पुलिस स्टेशन में नौकरी छोड़ने के बाद 33 साल की अफगान महिला खटेरा को तीन अज्ञात लोगों ने गोली मार दी, चाकू मार दिया और अंधा कर दिया. वह कुछ महीने पहले गजनी पुलिस की अपराध शाखा में एक अधिकारी के रूप में शामिल हुई थी.

समाचार एजेंसी रॉयटर्स को खटेरा ने बताया, "अस्पताल में उठने पर कुछ दिखाई नहीं दिया. मैंने डॉक्टरों से पूछा, मुझे कुछ भी क्यों नहीं दिख रहा है? उन्होंने मुझे बताया कि चोट के कारण मेरी आंखों पर अभी भी पट्टी बंधी है, लेकिन उस समय, मैं जान गई कि मेरी आंखें मुझसे छीन ली गई हैं."

उसने स्थानीय अधिकारियों के साथ मिलकर तालिबान को हमले के लिए जिम्मेदार ठहराया है. हालांकि, तालिबान ने किसी भी संलिप्तता से इनकार किया और कहा है कि हमलावरों ने उसके पिता से मिली एक गुप्त सूचना पर काम किया, जिन्होंने घर से बाहर काम करने का कड़ा विरोध किया.

खटेरा ने कहा, "काश मैं कम से कम एक साल पुलिस विभाग सेवा की होती. अगर उसके बाद मेरे साथ ऐसा होता तो कम दर्द होता. यह बहुत जल्दी हो गया. मुझे केवल तीन महीने काम करने और अपने सपने को जीने का मौका मिला.

3:08 PM (3 वर्ष पहले)

ISIS-K से निपटने के लिए सहयोग का दबाव

Posted by :- Tirupati Srivastava

Dawn न्यूजपेपर के मुताबित, अफगानिस्तान के तालिबान अधिग्रहण के बाद ISIS-K और अल कायदा जैसे खूंखार आतंकवादी समूहों से निपटने में सहयोग करने के लिए बाइडेन प्रशासन पाकिस्तान पर दबाव डाल रहा है. Dawn में हाल ही में तालिबान विद्रोहियों द्वारा अफगानिस्तान में सत्ता पर कब्जा करने के बाद वाशिंगटन और इस्लामाबाद के बीच आदान-प्रदान किए गए राजनयिक संदेशों के बारे में बताया गया था. 

1:52 PM (3 वर्ष पहले)

Black Hawk helicopters उड़ाया

Posted by :- Tirupati Srivastava

अफगान सेना की इंजीनियरिंग टीम ने दो  Black Hawk helicopters को फिर से मेंटेन करके उड़ाया है. इन्हें अमेरिकी सेना ने नष्ट कर दिया था. अफगान सेना के पायलट नकीब हिम्मत ने अपने फेसबुक पेज पर लिखा कि अमेरिकियों द्वारा नष्ट किए गए विमानों को उनकी इंजीनियरिंग टीम ने फिर से उड़ान के लिए बना लिया है. 

1:45 PM (3 वर्ष पहले)

काबुल में महिलाओं का विरोध प्रदर्शन हिंसक हुआ

Posted by :- Tirupati Srivastava

टोलो न्यूज के मुताबिक, काबुल में महिलाओं का विरोध प्रदर्शन हिंसक हो चुका है. प्रदर्शनकारियों का कहना है कि ये तालिबान द्वारा महल के रास्ते में आने के बाद हुआ. तालिबान ने उन पर आंसू गैस के गोले छोड़े हैं और उन्हें आगे नहीं बढ़ने दिया जा रहा है. 

Advertisement
1:26 PM (3 वर्ष पहले)

ISI प्रमुख काबुल पहुंचा

Posted by :- Tirupati Srivastava

तालिबान के निमंत्रण पर पाकिस्तान का प्रतिनिधिमंडल काबुल पहुंचा है. इस प्रतिनिधिमंडल में अधिकारियों के साथ आईएसआई प्रमुख जनरल फैज हामिद भी शामिल है. 

12:28 PM (3 वर्ष पहले)

तालिबान सरकार का गठन फिर टला

Posted by :- Tirupati Srivastava

अफगानिस्तान में तालिबान सरकार का गठन फिर टल गया है. इसको लेकर तालिबान का अधिकारिक बयान आया है, जिसमें कहा गया है कि नई सरकार का गठन 2 से 3 दिन बाद होगा. सरकार में शामिल लोगों के नामों का खुलासा भी उसी वक्त किया जाएगा 
 

11:55 AM (3 वर्ष पहले)

चीनी विदेश मंत्री का आया बयान

Posted by :- Tirupati Srivastava

चीनी विदेश मंत्री वांग यी (Wang Yi) ने कहा है कि नई अफगान सरकार खुली और समावेशी होगी. पूरी तरह से आतंकवादी संगठनों से किनारा कर लेगी. साथ ही अन्य देशों, विशेष रूप से पड़ोसियों के साथ अच्छे संबंध स्थापित और विकसित करेगी. 

11:07 AM (3 वर्ष पहले)

क्या बोले विदेश सचिव?

Posted by :- Tirupati Srivastava

विदेश सचिव हर्षवर्धन श्रृंगला ने कहा है, मुझे नहीं लगता कि अंतरराष्ट्रीय समुदाय के सदस्य अफगानिस्तान की स्थिति पर निष्क्रिय हैं. हम (भारत) जमीन पर नहीं हैं, वहां कोई संपत्ति नहीं है. ऐसा नहीं है कि हम कुछ नहीं कर रहे हैं, हम अफगानिस्तान में रुचि रखने वाले हर देश के संपर्क में हैं. उन्होंने कहा कि अगस्त के लिए यूएनएससी अध्यक्ष के रूप में  हमने 4 प्रस्तावों को अपनाया लेकिन अफगानिस्तान पर प्रस्ताव बहुत महत्वपूर्ण था

9:14 AM (3 वर्ष पहले)

भारत में (मुस्लिम) अल्पसंख्यकों को लेकर टिप्पणी

Posted by :- Tirupati Srivastava

तालिबानी प्रवक्ता सुहैल शाहीन भारत में (मुस्लिम) अल्पसंख्यकों को लेकर टिप्पणी की है. उन्होंने कहा कि अगर आप (भारत) मेरे देश में अल्पसंख्यकों के लिए आवाज उठाने का अधिकार खुद को देते हैं तो हमें भी आपके देश में अल्पसंख्यकों के लिए आवाज उठाने का अधिकार क्यों नहीं होना चाहिए? तालिबान के प्रवक्ता सुहैल शाहीन का ये बयान तब आया है जब अफगानिस्तान में तालिबान सरकार बनने जा रही है.

Advertisement
8:31 AM (3 वर्ष पहले)

सालेह ने पंजशीर पर कब्जे के दावे को खारिज किया

Posted by :- Tirupati Srivastava

सरकार के गठन से कुछ समय पहले तालिबान ने पंजशीर घाटी पर भी कब्जा करने का दावा किया. हालांकि, पूर्व उप-राष्ट्रपति अमरुल्ला सालेह ने तालिबान के दावे के दावे को खारिज कर दिया है. पूर्व उपराष्ट्रपति अमरुल्ला सालेह ने कहा, 'कुछ मीडिया में ऐसी खबरें चल रही हैं कि मैं अपने देश से भाग गया हूं. यह बिल्कुल निराधार है.  है. यह मेरी आवाज है, मैं आपको पंजशीर घाटी से, अपने बेस से बोल रहा हूं.' 

8:17 AM (3 वर्ष पहले)

शेर अब्बास स्तानकजई को बनाया जा सकता है विदेश मंत्री

Posted by :- Tirupati Srivastava

अफगानिस्तान में नई तालिबान सरकार के गठन को लेकर जो जानकारी मिली है उसके मुताबिक शेर अब्बास स्तानकजई को विदेश मंत्री बनाया जा सकता है. नई सरकार में बाकी नेताओं की क्या भूमिका होगी इस पर भी लगातार मंथन जारी है. देखना ये भी होगा कि क्या पूर्व राष्ट्रपति हामिद करजई और पूर्व मुख्य कार्यकारी डॉ अब्दुल्ला अब्दुल्ला जैसे नेताओं को सरकार में शामिल किया जाता है या नहीं 
 

8:17 AM (3 वर्ष पहले)

मुल्ला याकूब और सिराजुद्दीन में मतभेद!

Posted by :- Tirupati Srivastava

तालिबान के संस्थापक मुल्ला उमर के बेटे मुल्ला याकूब और सिराजुद्दीन हक्कानी के बीच सैनिकों और हथियारों के नियंत्रण को लेकर अनबन की खबरें हैं. खुफिया अधिकारियों के मुताबिक न्याय, धार्मिक मामलों और आंतरिक सुरक्षा विभागों को लेकर दोनों में मतभेद है. 
 

8:01 AM (3 वर्ष पहले)

कौन है मुल्ला अब्दुल गनी बरादर?

Posted by :- Tirupati Srivastava

साल 1968 में पैदा हुआ मुल्ला अब्दुल गनी बरादर तालिबान का दूसरे नंबर का नेता है. मुल्ला बरादर तालिबान के संस्थापकों में से एक है. 1996 से 2001 तक जब तालिबान ने अफगानिस्तान पर राज किया, तब मुल्ला बरादर ने अहम भूमिका निभाई थी. हालांकि, 2001 के बाद जब अमेरिका ने अफगानिस्तान में घुसपैठ की तो मुल्ला बरादर पाकिस्तान में चला गया. 2010 में पाकिस्तान ने मुल्ला बरादर को जेल में डाल दिया था क्योंकि आरोप था कि वह बिना पाकिस्तान को लूप में रखे अफगानिस्तानी सरकार से बात करने की कोशिश में था. जब 2018 में अमेरिका ने तालिबान के साथ बातचीत की कोशिशें तेज की, तब मुल्ला बरादर को छोड़ा गया. उसके बाद से मुल्ला बरादर ने कतर के दोहा में कमान संभाली और अमेरिका के साथ बातचीत में अहम भूमिका निभाई थी. अब मुल्ला बरादर अफगानिस्तान में तालिबान की कमान संभालने जा रहा है. 

7:59 AM (3 वर्ष पहले)

नई सरकार में इन्हें भी अहम पद

Posted by :- Tirupati Srivastava

बताया जा रहा है कि तालिबान के संस्थापक मुल्ला उमर का बेटा मुल्ला मोहम्मद याकूब, शेर मोहम्मद अब्बास स्टेनकजई भी तालिबान की नई सरकार में अहम पदों पर होंगे. बता दें कि तालिबान की तरफ से काफी दिनों से काबुल में नई सरकार के गठन की तैयारियां की जा रही हैं. काबुल के राष्ट्रपति पैलेस में सजावट जारी है, नए झंडे तैयार हो हो रहे हैं और हाल ही में नया वीडियो रिलीज़ हुआ है.  

Advertisement
7:57 AM (3 वर्ष पहले)

आज होगा नई सरकार का ऐलान

Posted by :- Tirupati Srivastava

अफगानिस्तान में तालिबान की नई सरकार की रूपरेखा तैयार हो गई है. शुक्रवार को न्यूज एजेंसी रॉयटर्स ने तालिबान के हवाले से दावा किया था कि काबुल (Kabul) में शुक्रवार को तालिबान अपनी नई सरकार का गठन करेगा, लेकिन देर शाम कुछ वजहों से ऐसा नहीं हो पाया था. हालांकि तालिबान के प्रवक्ता ने आज नई सरकार के गठन की दावा किया है. मुल्ला बरादर अफगानिस्तान की नई सरकार की कमान संभालेगा. 

Advertisement
Advertisement