scorecardresearch
 

तालिबान का ट्रेनिंग कैंप, जहां आधुनिक हथियारों एवं रॉकेट लांचर से दिए जा रहे प्रशिक्षण

सोशल मीडिया पर तालिबानी मुजाहिद्दीन के ट्रेनिंग कैंप का एक वीडियो जारी किया गया है. जहां एक घने पहाड़ी इलाके के कैंप में तालिबानी कमांडो प्रशिक्षण के दृश्यों को देखा जा सकता है. वीडियो में इन्हें तालिबानी झंडे के साथ विभिन्न तरीके से प्रशिक्षण लेते हुए देखा जा सकता है.

Advertisement
X
सांकेतिक फोटो
सांकेतिक फोटो
स्टोरी हाइलाइट्स
  • तालिबानी मुजाहिद्दीन के ट्रेनिंग कैंप का वीडियो जारी
  • आधुनिक हथियारों से दी जा रही है ट्रेनिंग
  • सोशल मीडिया पर जारी किया वीडियो

तालिबानी प्रोपेगेंडा चैनल अल-इमारा (AL Emara) ने सोशल मीडिया पर तालिबानी मुजाहिद्दीन के ट्रेनिंग कैंप का एक वीडियो जारी किया है. जहां एक घने पहाड़ी इलाके के कैंप में तालिबानी कमांडो प्रशिक्षण के दृश्यों को देखा जा सकता है. वीडियो में इन्हें तालिबानी झंडे के साथ विभिन्न तरीके से प्रशिक्षण लेते हुए देखा जा सकता है. 24 मिनट के इस लंबे वीडियो को मदरसा में प्रशिक्षण के तौर पर सोशल मीडिया में जारी किया गया है. 

Advertisement

वीडियो में प्रशिक्षण लेने वाले कमांडो वर्दी में हैं और नकाब पहन रखा है. साथ ही सभी ख़तरनाक हथियारों से लैस भी हैं. शारीरिक प्रशिक्षण के अलावा इस वीडियो में सैकड़ों की तादाद में कमांडो को कठिन शरीरिक प्रशिक्षण के अलावा आग से खेलने, रस्सी पर चढ़ने, घोड़ों के ऊपर चढ़कर गोली-बारी करने, गाड़ियों के ऊपर से गोली चलाने, अत्याधुनिक स्वचालित रायफल का प्रशिक्षण एवं रॉकेट लांचर से विस्फोट करते देखा जा सकता है. इस वीडियो में प्रशिक्षण देने वाले तालिबानी पश्तो भाषा में बोलने की रणनीति अपनाकर हमले का प्रशिक्षण दे रहे हैं. 

और पढ़ें- तालिबान पर कहर बनकर टूटा अफगानिस्तान, 24 घंटों में मार गिराए 36 आतंकी

ये वीडियो एक ट्विटर हैंडल से 21 जुलाई को जारी किया गया है. इस ट्विटर हैंडल को चलाने वाले ने अपना परिचय एक खोजी पत्रकार के तौर पर दिया है. हालांकि, सोशल मीडिया खंगालने पर हमने पाया कि यह ट्विटर हैंडल, ​ट्विटर के अलावा अन्य सोशल मीडिया पर अमूमन इस तरह के तालिबानी प्रोपेगेंडा वाले वीडियो अपलोड करता रहता है. ट्विटर पर इस व्यक्ति का लोकेशन काबुल दिखाता है. 

Advertisement

यह वीडियो कब शूट किया गया है, इसकी पुष्टि नहीं हो पा रही है लेकिन ढूंढने पर अब तक किसी भी सोशल मीडिया में नहीं मिला है.

 

Advertisement
Advertisement