scorecardresearch
 

काटेंगे हाथ-मारे जाएंगे पत्थर, तालिबान का 'क्रूर' मंत्रालय यूं देगा सजा

Taliban Govt Virtue Ministry: अफगानिस्तान के सेंट्रल जोन के मुखिया मोहम्मद युसूफ ने बताया कि "इसका मुख्य उद्देश्य इस्लाम की सेवा करना है." युसूफ ने यह भी कहा कि "हम इस्लामी नियमों के अनुसार सजा देंगे."

Advertisement
X
तालिबानी लड़ाके (फ़ाइल फ़ोटो- एपी)
तालिबानी लड़ाके (फ़ाइल फ़ोटो- एपी)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • चर्चा में है तालिबान का नया मंत्रालय
  • शरिया कानून के तहत दी जाएगी सजा

अफगानिस्तान (Afghanistan) में तालिबान (Taliban) राज की वापसी हो चुकी है. इस बीच तालिबान सरकार (Taliban Govt) में एक नया मंत्रालय चर्चा में है. यह मंत्रालय बेहद 'क्रूर' कानूनों को लागू कराने के लिए बनाया गया है. इसे अफगानिस्तान पर अमेरिकी सेना (US Army) के हमले के बाद बंद कर दिया था, लेकिन तलिबान द्वारा अब इसे वापस शुरू किया जा रहा है. 

Advertisement

न्यूयॉर्क पोस्ट के मुताबिक, तालिबान के इस नए मंत्रालय का नाम मिनिस्ट्री ऑफ प्रोपेगेशन वर्च्यू एंड प्रिवेंशन ऑफ वाइस (Ministry for Propagation of Virtue and Prevention of Vice) है. तालिबान की अंतरिम सरकार में सद्गुण के प्रचार और बुराई की रोकथाम मंत्रालय का गठन किया गया है, जिसके जरिए शरिया कानून (Sharia law) लागू कराया जाएगा. 

अफगानिस्तान के सेंट्रल जोन के मुखिया मोहम्मद युसूफ ने बताया- "इसका मुख्य उद्देश्य इस्लाम की सेवा करना है." युसूफ ने यह भी कहा कि "हम इस्लामी नियमों के अनुसार सजा देंगे."

मोहम्मद युसूफ ने कहा कि हत्या की सजा जान लेकर दी जाएगी. जिसने जानबूझकर ये अपराध किया हो, उसे मार दिया जाएगा. अगर जानबूझकर नहीं किया है तो एक निश्चित राशि का भुगतान करने जैसी कोई और सजा भी हो सकती है. युसूफ ने आगे बताया- “चोरी हुई तो हाथ काट दिया जाएगा. शादी के बाहर अवैध सबंध बनाने वालों पर पत्थरबाजी की जाएगी." बताया गया कि इसमें पुरुषों और महिलाओं दोनों को एक ही तरीके से सजा दी जाएगी. 

Advertisement

यूसुफ का कहना है कि सजा के लिए चार गवाहों की आवश्यकता होगी और उन "सभी गवाहों की कहानी एक जैसी होनी चाहिए. अगर कहानी में थोड़ा सा भी अंतर है, तो कोई सजा नहीं होगी. लेकिन अगर वे सभी एक ही बात, एक ही तरह और एक ही समय कह रहे हैं, तो सजा होगी." बकौल यूसुफ अगर वे दोषी पाए जाते हैं, तो हम ही उन्हें सजा देंगे.

और पढ़ें

Advertisement
Advertisement