scorecardresearch
 

अमेरिका को तालिबान की चेतावनी, अफगानिस्तान में कुछ गलत किया तो...

अफगानिस्तान से अमेरिकी सेना की वापसी के बाद पहली बार अमेरिका और तालिबान आमने-सामने आया है. कतर के दोहा में हुई इस वार्ता में अमेरिकी अधिकारियों के साथ तालिबान के वरिष्ठ अधिकारियों ने बैठक की है. इस वार्ता के बाद अमेरिका का कहना है कि वे तालिबानी सरकार को मान्यता दिए बिना कई स्तर पर जूझ रहे अफगानिस्तान के लोगों की मदद करने के लिए तैयार है.

Advertisement
X
तालिबान फोटो क्रेडिट: getty images
तालिबान फोटो क्रेडिट: getty images
स्टोरी हाइलाइट्स
  • अमेरिका-तालिबान के बीच हुई दोहा वार्ता
  • कई अहम मुद्दों पर हुई दोनों देशों की बातचीत

अफगानिस्तान से अमेरिकी सेना की वापसी के बाद पहली बार अमेरिका और तालिबान आमने-सामने आए हैं. कतर के दोहा में शनिवार को अमेरिकी अधिकारियों और तालिबान के वरिष्ठ अधिकारियों की मुलाकात हुई है. इस वार्ता के बाद अमेरिका का कहना है कि वे तालिबानी सरकार को मान्यता दिए बिना अफगानिस्तान के लोगों की मदद करने के लिए तैयार है. इसके अलावा अमेरिका का ये भी कहना था कि अब तालिबान को उसके बयानों से नहीं बल्कि उसके कार्यों से आंका जाएगा. 

Advertisement

तालिबान-अमेरिका ने कई मुद्दों पर की बात

अमेरिकी विदेश विभाग के प्रवक्ता नेड प्राइस ने बताया कि अमेरिकी प्रतिनिधिमंडल ने दोहा वार्ता के दौरान तालिबान प्रतिनिधियों से मुलाकात की और महत्वपूर्ण राष्ट्रीय हित के मुद्दों पर चर्चा की. इनमें आतंकवाद, सुरक्षा, आतंकवाद, विदेशी नागरिकों की सुरक्षा शामिल थी. इसके अलावा लड़कियों और महिलाओं के मुद्दों पर भी दोनों देशों ने बात की.  

हालांकि, तालिबान के भी इस वार्ता के दौरान तेवर तीखे थे. कार्यवाहक विदेश मंत्री अमीर खान मुत्तकी ने अमेरिका को चेतावनी भरे लहजे में कहा कि वो अफगानिस्तान को अस्थिर करने की कोशिश ना करें. दोहा में हुई बातचीत के बाद अमीर खान ने अफगानिस्तान की समाचार एजेंसी से बख्तर से इस बारे में बात की थी. उन्होंने अपने इस बयान में कहा था कि हमने उन्हें साफ तौर पर कह दिया है कि अफगानिस्तान में सरकार को अस्थिर करने की कोशिश भी मत करना वर्ना ये किसी के लिए भी अच्छा नहीं होगा. एएफपी द्वारा रिकॉर्ड किए गए बयान में अमीर खान ने कहा कि अफगानिस्तान के साथ अच्छे संबंध होना हर किसी के लिए फायदे का सौदा साबित होगा. 

Advertisement

उन्होंने आगे कहा कि अगर अफगानिस्तान में मौजूदा सरकार को कमजोर बनाने के लिए किसी भी तरह की साजिश रची जाती है तो ये बाकी दुनिया के लिए भी समस्या पैदा कर सकता है. इसके अलावा तालिबान ने अफगानिस्तान के केंद्रीय बैंक के भंडार पर लगे प्रतिबंध को हटाने को कहा है. बता दें कि अमीर खान मुत्तकी दोहा में तालिबान-अमेरिका की वार्ता का नेतृत्व कर रहे थे.


 

Advertisement
Advertisement