scorecardresearch
 

तालिबान की तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान को चेतावनी, कहा- हमें नेता मानते हो तो हमारी बात भी सुनो

तालिबान ने तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान को चेतावनी दी है. तालिबान के प्रवक्ता जबीउल्लाह मुजाहिद ने कहा कि टीटीपी अगर अफगान तालिबान को अपना नेता मानता है तो उसे हमारी बात सुननी होगी.

Advertisement
X
तालिबान के प्रवक्ता जबीउल्लाह मुजाहिद (फाइल फोटो-AP)
तालिबान के प्रवक्ता जबीउल्लाह मुजाहिद (फाइल फोटो-AP)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • तालिबान की TTP को चेतावनी
  • कहा- हमारी बात सुननी होगी

तालिबान (Taliban) ने तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (Tehreek-e-Taliban Pakistan) को चेतावनी दी है. तालिबान के प्रवक्ता जबीउल्लाह मुजाहिद ने एक इंटरव्यू में कहा है कि टीटीपी (TTP) के मुद्दे को पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान (Imran Khan) को ही हल करना चाहिए. इसके साथ ही जबीउल्लाह ने ये भी कहा कि अगर टीटीपी अफगान तालिबान (Afghan Taliban) को अपना नेता मानता है तो उसे उनकी बात सुननी होगी.

Advertisement

जियो न्यूज को दिए इंटरव्यू में जबीउल्लाह मुजाहिद (Zabihullah Mujahid) ने कहा, 'जहां तक TTP का मुद्दा है, उससे पाकिस्तान को निपटना होगा, न कि अफगानिस्तान को. ये पाकिस्तान पर, वहां के उलेमाओं पर निर्भर है. तालिबान पर नहीं.'

हालांकि, मुजाहिद ने इस बात को भी दोहराया कि वो किसी दूसरे देश के खिलाफ अफगानी जमीन का इस्तेमाल नहीं करने देंगे. मुजाहिद ने कहा, 'हम किसी दूसरे देश की शांति नष्ट करने के लिए अपनी धरती का इस्तेमाल किसी को नहीं करने देंगे.' उन्होंने कहा, 'अगर टीटीपी अफगान तालिबान को अपना नेता मानता है तो उसे हमारी बातें सुननी होंगी, चाहे वो उसे पसंद करें या न करें.'

ये भी पढ़ें-- ISIS और ISIS-K में क्या अंतर? तालिबान क्यों मानता है सबसे बड़ा दुश्मन

अफगानिस्तान में तालिबान सरकार का गठन कब?

वहीं सरकार गठन के सवाल पर जबीउल्लाह ने बताया कि सभी पहलुओं पर बातचीत जारी है और कुछ दिनों के भीतर ही घोषणा कर दी जाएगी. जबीउल्लाह ने बताया कि सरकार गठन के लिए पूर्व राष्ट्रपति हामिद करजई, पूर्व कार्यकारी अधिकारी डॉ. अब्दुल्ला अब्दुल्ला, पूर्व उपराष्ट्रपति युनुस कनुनी और अब्दुल राशिद दोस्तम से भी सलाह मशविरा किया जा रहा है. उन्होंने कहा, 'हम सभी नेताओं से सलाह मशविरा ले रहे हैं और उनकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है.'

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement