scorecardresearch
 

ट्रंप के शपथ ग्रहण से पहले पुलिस-प्रदर्शनकारियों के बीच झड़प

शपथ ग्रहण की तैयारी के लिए देश को एकजुट करने के आह्वान के साथ गुरुवार को अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के वाशिंगटन में प्रवेश करते ही उनके विरोधियों और पुलिस के बीच झड़प शुरू हो गई.

Advertisement
X
अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप
अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप

Advertisement

शपथ ग्रहण की तैयारी के लिए देश को एकजुट करने के आह्वान के साथ गुरुवार को अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के वाशिंगटन में प्रवेश करते ही उनके विरोधियों और पुलिस के बीच झड़प शुरू हो गई, जो ध्रुवीकृत देश के मूड को दर्शाती है. सैकड़ों की संख्या में ट्रंप विरोधी प्रदर्शनकारियों ने प्रेस क्लब भवन के पास सड़क पर आग लगा दी. ट्रंप के समर्थक प्रेस क्लब में जश्न मना रहे थे. दंगा रोकने को तैयार पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को काली मिर्च स्प्रे से जवाब दिया.

पुलिस ने कहा कि इस घटना में न तो कोई गंभीर रूप से घायल हुआ और न ही किसी को गिरफ्तार किया गया. प्रदर्शनकारियों ने उत्सव में भाग लेने जा रहे लोगों पर अंडे भी फेंके, जिसे पराजित डेमोक्रेटिक उम्मीदवार हिलेरी क्लिंटन का मजाक उड़ाते हुए 'डेप्लोराबॉल' के रूप में देखा गया, हिलेरी ने ट्रंप समर्थकों को 'खेदजनक' बताया था. ट्रंप इस समारोह में मौजूद नहीं थे, लेकिन उनके कर्मचारियों और चुनाव प्रचार के लिए चंदा देने वालों के लिए वाशिंगटन स्थित यूनियन स्टेशन पर आयोजित 'ब्लैक टाई डिनर' में वह शामिल थे. उन्होंने अपने विरोधियों के बारे में कहा, 'वे लोग बिल्कुल पागल होते जा रहे हैं.'

Advertisement

इससे पहले लिंकन मेमोरियल में आयोजित एक संगीत कार्यक्रम में ट्रंप ने कहा, 'हम देश को एकजुट करने जा रहे हैं. हम अमेरिका को उसके लोगों के लिए एक बार फिर महान बनाने जा रहे हैं.' शपथ ग्रहण समारोह में शुक्रवार को प्रतिभागियों और विरोधियों के रूप में करीब नौ लाख लोगों के उपस्थित होने की उम्मीद है. गृहमंत्री जेह जॉनसन ने संवाददाताओं से कहा कि कानून प्रवर्तन के लिए 28 हजार कर्मी तैनात किए जाएंगे.

राष्ट्रपति के रूप में ट्रंप अपना कार्यकाल शुक्रवार को शुरू कर रहे हैं, लेकिन रूसी हस्तक्षेप के आरोपों को लेकर उनके चुनाव को अवैध घोषित करने के लगातार प्रयासों के साथ वह अभूतपूर्व विरोध का सामना कर रहे हैं. जबकि डेमोक्रेटिक उम्मीदवार हिलेरी क्लिंटन से उन्हें कुछ ही कम लोकप्रिय मत मिले थे. अफ्रीकी मूल के अमेरिकी नागरिक अधिकार नेता जॉन लेवाइस का समर्थन करते हुए कांग्रेस के करीब 70 सदस्यों ने घोषणा की है कि वे शपथ ग्रहण समारोह का बहिष्कार करेंगे. लेवाइस जोर देकर कहते हैं कि ट्रंप वैध राष्ट्रपति नहीं हैं.

भारतीय अमेरिकी मूल की कांग्रेस सदस्य प्रमिला जयपाल ने कहा है कि वह बहिष्कार में भाग लेंगी, लेकिन चार अन्य भारतीय मूल के सदस्यों ने कहा है कि वे वहां उपस्थित रहेंगे. समारोह में हिलेरी क्लिंटन के भी मौजूद रहने की संभावना है. जे20 नामक एक संगठन ने चेतावनी दी है कि वह समारोह में टिकट धारियों के प्रवेश के लिए सुरक्षा नियंत्रण चौकियों और अन्य कहीं भी विरोध प्रदर्शन करेंगे. अन्य संगठन भी विरोध प्रदर्शन की योजना बना रहे हैं.



Advertisement
Advertisement