scorecardresearch
 

स्‍टूडेंट को टॉपलेस सेल्‍फी भेजती थी टीचर, लगा पांच साल का बैन

ब्रिटेन में 16 साल के स्‍टूडेंट को अपनी टॉपलेस तस्वीर भेजने पर एक शि‍क्षि‍का को पांच साल के लिए बैन कर दिया गया है. बताया जाता है कि हाई स्‍कूल टीचर लिंडा हार्वे ने स्‍टूडेंट से फेसबुक के जरिए संपर्क किया था और फिर तस्‍वीर भेजने का सिलसिला शुरू हो गया था.

Advertisement
X
लंकाशायर का पार्क हाई स्‍कूल
लंकाशायर का पार्क हाई स्‍कूल

ब्रिटेन में 16 साल के स्‍टूडेंट को अपनी टॉपलेस तस्वीर भेजने पर एक शि‍क्षि‍का को पांच साल के लिए बैन कर दिया गया है. बताया जाता है कि हाई स्‍कूल टीचर लिंडा हार्वे ने स्‍टूडेंट से फेसबुक के जरिए संपर्क किया था और फिर तस्‍वीर भेजने का सिलसिला शुरू हो गया था.

Advertisement

जानकारी के मुताबिक, 43 साल की लिंडा हार्वे ने सोशल नेटवर्किंग साइट फेसबुक के जरिए छात्र से संपर्क साधा था, जो लंकाशायर के पार्क हाई स्‍कूल में पढ़ता था. इसके बाद दोनों के बीच टेलिफोन नंबर का आदान-प्रदान हुआ और फिर वे एक-दूसरे को पर्सनल मैसेज और फिर फोटो भेजने लगे.

आरोप है कि लिंडा ने एक समय के बाद छात्र को अपनी कुछ सेमी न्‍यूड तस्‍वीरें भेजनी शुरू कर दी, जिसमें एक टॉपलेस सेल्‍फी भी शामिल है. समाचार पत्र डेली मेल के मुताबिक, जांच समिति ने पाया कि लिंडा के आचरण ने पेशे को बदनाम किया है. ऐसे में उसे स्कूल के अपने 10 वर्षीय करियर को छोड़ने के लिए कहा गया. समिति ने सिफारिश की है कि उनके पढ़ाने पर प्रतिबंध लगाया जाए. साथ ही सितंबर 2019 से पहले वह इस प्रतिबंध के खिलाफ अपील नहीं कर सकती हैं.

Advertisement
Advertisement