जो लोग जंगल में सफारी का शौक रखते हैं वे इस खबर को जरूर पढ़ लें. जी हां, एक विशालकाय हाथी ने अफ्रीकी सफारी पर गईं एक ब्रिटिश टीचर और उनके मंगेतर की गाड़ी को अपनी सूंड से पलटकर उन्हें बुरी तरह घायल कर दिया.
खबर के मुताबिक 30 साल की सारा अपने मंगेतर के साथ दक्षिण अफ्रीका के क्रूगर नेशनल पार्क गईं हुईं थीं. वे गाड़ी के अंदर से ही उस हाथी को अपने कैमरे मेंकैद कर रहे थे. उस वक्त हाथी गड्ढे से पानी पी रहा था. जब हाथी ने उन्हें फोटो खींचते हुए देखा तो वह पलटा और उनकी तरफ बढ़ने लगा.
इसके बाद हाथी ने उनकी गाड़ी को अपनी सूंड से पलटकर घासवाली सड़क से 130 फीट आगे की ओर धकेल दिया. यही नहीं हाथी की सूंड ने सारा की जांघ को भी चीर दिया. हादसे में उनके मंगेतर बाल-बाल बच गए. इस पूरे वाकए को उनकी गाड़ी के पीछे से आ रहे दूसरे पर्यटकों ने शूट कर लिया.
घायल सारा को विमान से अस्पताल ले जाया गया, जहां कई दिनों तक उनका इलाज चला. अब उन्हें डिस्चार्ज कर दिया गया है और माना जा रहा है कि वो अभी भी दक्षिण अफ्रीका में ही हैं और हादसे से उबरने की कोशिश कर रही हैं.
आपको बता दें कि यह जोड़ा हाल ही में हुई अपनी मंगनी का जश्न मनाने के लिए दक्षिण अफ्रीका गया हुआ था. साथ ही सारा के मंगेतर के घरवाले दक्षिण अफ्रीका में रहते हैं और वह उनसे मिलना चाहती थी.
बताया जा रहा है कि उस वक्त हाथी मदमस्त था. यही नहीं उसे चोट भी लगी थी और इस वजह से हो सकता है कि उसे ज्यादा गुस्सा आ गया हो. बाद में अधिकारियों ने हाथी को गोली मार दी. आपको बता दें कि जब हाथी के टेस्टास्टरोन लेवल 60 फीसदी तक बढ़ जाता है तब वह मदमस्त हो जाता है. इस दौरान हाथी का सेक्शुअल एक्साइटमेंट चरम पर होता है.
गौरतलब है कि अफ्रीका के हाथी 6 हजार किलो तक होते हैं.