14 साल की एक लड़की के साथ पांच रूसी सैनिकों ने रेप किया. जिसके बाद लड़की प्रेग्नेंट हो गई. लेकिन लड़की अबॉर्शन नहीं करवा सकती क्योंकि डॉक्टरों ने चेतावनी दी है कि अगर उसका अबॉर्शन किया गया तो वह दोबारा कभी मां नहीं बन पाएगी. ऐसे में अब लड़की बच्चे को जन्म देने की लिए मजबूर है.
'मिरर यूके' की रिपोर्ट के मुताबिक, ये लड़की यूक्रेन के Bucha की रहने वाली है. उसकी कहानी मनोवैज्ञानिक ऑलेक्ज़ेंड्रा क्वित्को (Oleksandra Kvitko) ने बताई है, जो पीड़िता के माता-पिता की सहमति से उसे मनोवैज्ञानिक सहायता दे रही हैं.
रिपोर्ट के मुताबिक, क्वित्को अभी 14-18 साल की पांच और लड़कियों की मदद कर रही हैं, जो कथित तौर पर रूसी सैनिकों द्वारा रेप के बाद प्रेग्नेंट हो गई थीं. क्वित्को ने जिस सबसे कम उम्र की पीड़िता की मदद की, वह केवल 10 वर्ष की है.
क्वित्को ने Radio Svoboda को बताया- '14, 15, 16 साल की कई लड़कियों के साथ रेप किया गया. युद्ध के बाद यूक्रेन में कई प्रेग्नेंट किशोरियां होगी.' बकौल क्वित्को पीड़ितों में महिलाएं, पुरुष और छोटे बच्चे भी शामिल हैं.
हाल ही में यूक्रेन की Ombudsman For Human Rights, Lyudmyla Denisova ने बताया था कि वह ऐसे मामलों का दस्तावेजीकरण कर रही हैं. उन्होंने दावा किया था कि अकेले Bucha में 14 से लेकर 24 साल की उम्र की 25 लड़कियों के साथ रेप किया गया, इनमें कई प्रेग्नेंट हो गईं.
गौरतलब है कि युद्ध के बीच यूक्रेन में यौन अपराधों के सैकड़ों मामले रिपोर्ट किए गए हैं. Civil Liberties Center की अध्यक्ष ऑलेक्ज़ेंड्रा मतविचुक (Oleksandra Matviychuk) ने भी विदेशी सैनिकों द्वारा यूक्रेनी महिलाओं के रेप की बात कही थी.