14 साल की एक लड़की अचानक लापता हो गई. काफी समय तक उसकी तलाश होती रही. 18 महीने बाद वो एक घर में अलमारी में छिपी हुई मिली. लेकिन उस घर में रहने वाले लोगों का कहना है कि उन्हें पता नहीं कि लड़की वहां कैसे आई. वहीं, लड़की की हालत देख पुलिसवाले हैरान रह गए, क्योंकि वो प्रेग्नेंट थी. मामला अमेरिका के मिशिगन का है.
अब पुलिस लड़की को गोद लेने वाले कपल से पूछताछ कर रही है. वो उन्हीं की कस्टडी से गायब हुई थी. डेली स्टार की रिपोर्ट के मुताबिक, लगभग 18 महीने पहले अपने दत्तक माता-पिता के घर से लड़की लापता हुई थी. पुलिस उसकी तलाश में जुटी थी. तभी लापता लड़की एक दूसरे घर की अलमारी में बंद मिली. वह डर से कांप रही थी. जांच के बाद पता चला लड़की प्रेग्नेंट भी है.
पुलिस अधिकारी रॉबर्ट वॉटसन का कहना है कि लड़की चार या पांच महीने की प्रेग्नेंट है. उन्होंने बताया कि लड़की मिशिगन के पोर्ट ह्यूरॉन के पास स्थित एक घर में मिली थी, लेकिन घर वालों ने दावा किया कि उन्हें नहीं पता था कि लड़की वहां कैसे आई थी.
अलमारी से मिली लड़की
वॉटसन ने कहा कि उनकी टीम ने खुफिया जानकारी के आधार पर घर की तलाशी ली थी. शुरू में घरवालों ने अधिकारियों को अंदर नहीं जाने दिया. उन्होंने सर्च वारंट की मांग की. बाद में जब वारंट लेकर तलाशी ली गई तो लड़की एक कोठरी में रखी अलमारी से मिली. पास में ही दो आदमी टीवी देख रहे थे. लेकिन उन्होंने पुलिस से जोर देकर कहा कि उन्हें नहीं पता कि लड़की वहां कैसे पहुंची.
पुलिस अधिकारी वॉटसन ने कहा- लड़की रो रही थी. वह काफी डरी हुई थी. उसका मेडिकल चेकअप करवाया गया. इसके बाद उसे उसके जैविक पिता से मिलवाया गया.
दरअसल, एक विवाद के चलते लड़की के जैविक पिता के पास बेटी की कस्टडी नहीं थी. हालांकि, पिता से मिलने पर लड़की ने कहा- मैं अपने पिता के साथ रहना चाहती हूं.
लड़की की मां पर है शक
जांच टीम के सदस्य ने कहा कि लड़की के लापता होने में उसकी जैविक मां का हाथ हो सकता है. उसने लड़की को छिपाने के लिए उसे कई बार स्थानांतरित किया. फिलहाल, अभी जांच जारी है. मां की भी तलाश की जा रही है.