ऑस्ट्रिया से आतंकी संगठन ISIS में शामिल होने गईं दो टीनएजर लड़कियां अब अपने घर वापस लौटना चाहती हैं. खबर है कि ISIS की 'पोस्टर गर्ल' बन चुकी दोनों लड़कियां प्रेगनेंट हो गई हैं. उधर, ऑस्ट्रिया सरकार ने कहा है कि अब इन दोनों लड़कियों की वतन वापसी मुमकिन नहीं है.
आपको बता दें कि ऑस्ट्रिया की रहने वाली 17 साल की सामरा केसिनोविच और उसकी 15 वर्षीय दोस्त सबीना सेलिमोविच इसी साल अप्रैल में ISIS में शामिल होने सीरिया चली गई थीं. इन दोनों की परवरिश ऑस्ट्रिया के विएना में हुई थी. लेकिन अब उन्हें वहां की जिंदगी पसंद नहीं आ रही है और वो घर वापस लौटना चाहती हैं.
कहा जा रहा है कि ऑस्ट्रिया पहुंचने के बाद दोनों लड़कियों ने IS के लड़ाकों से शादी कर ली थी. लड़कियों ने अब अपने घरवालों से संपर्क साधा है वो वापस लौटने की अपनी इच्छा जाहिर की है.