इंग्लैंड के लिवरपूल में भाई-बहन के रिश्ते को तार-तार करने वाला वाकया सामने आया है. 17 साल का एक किशोर ऑनलाइन पॉर्न देखने के बाद अपनी चार साल की मासूम बहन का यौन शोषण करता था.
अंग्रेजी अखबार डेली मेल के मुताबिक, वह चार महीने तक ऐसा करता रहा. बच्ची नहीं जानती थी कि उसका भाई उसके साथ क्या करता है. लेकिन जब उसने मां को भाई की हरकत के बारे में बताया, तो मां के होश उड़ गए. उन्होंने बेटे के खिलाफ पुलिस में रिपोर्ट दर्ज करा दी. पूछताछ में आरोपी ने मान लिया कि बहन के प्रति उसका व्यवहार 'शर्मनाक' और 'घिनौना' था.
दोषी अब 18 साल का हो चुका है. लिवरपूल क्राउन कोर्ट ने उसे साढ़े तीन साल कैद की सजा सुनाई गई. जज के मुताबिक, 'वह एक चालाक युवक है, जो जानता था कि वह क्या कर रहा है.'
जज मार्क ब्राउन ने कहा, 'तुम जानते थे कि तुम्हारा काम घिनौना और शर्मनाक है. फिर भी तुम इसे करते रहे.'
जज के मुताबिक, 'लड़के की हरकत भद्दी और भयावह थी. मोटापे की वजह से उसे स्कूल में चिढ़ाया जाता था. उसके ज्यादा दोस्त भी नहीं थे. पिता की मौत के बाद वह और भी अकेला हो गया था.' लड़के ने गलती मान ली है. उसकी मां और परिवार अब उसके साथ है.
लड़के का नाम यौन अपराध रजिस्टर में दर्ज कर लिया गया है. भविष्य में वह कोई ऐसा काम नहीं कर पाएगा, जिसमें उसे बच्चों की संगत में रहना हो.