भारत के बाहर सबसे बड़े तेलुगु संगठन तेलुगु एसोसिएशन ऑफ नार्थ अमेरिका (टीएएनए) हुदहुद तूफान से प्रभावित हुए लोगों की मदद के लिए राहत के तौर पर 1,00,000 डॉलर देगा. टीएएनए अध्यक्ष मोहन नन्नापानेनी ने इस तूफान से हुए जान माल के नुकसान पर चिंता जाहिर की और कहा कि संगठन विस्थापित और प्रभावित लोगों की फौरन सहायता के लिए राहत और पुनर्वास तथा दीर्घावधि पुनर्निर्माण कार्यों में मदद करना चाहता है.
आधंप्रदेश में राजधानी के लिए हाल में शुरू हुए बुनियादी ढांचे के निर्माण का हवाला देते हुए नन्नापानेनी ने कहा कि आपदा से राज्य में विभिन्न विकास गतिविधियों को झटका लगा है.
टीएएनए अधिकारियों ने कहा कि शुरुआती योगदान के तौर पर 1,00,000 डॉलर की मदद दे रहे हैं और राहत प्रयासों के लिए और रकम जुटाने की कोशिश करेंगे.
संगठन इससे पहले भी कुरनूल, कृष्णा और प्रकाशम जिले में बाढ़ और चक्रवात प्रभावितों के लिए 800 से ज्यादा स्थायी मकान बना चुका है.
इनपुटः भाषा से