अमेरिकन तेलुगू एसोसिएशन (एटीए) के 13वें वार्षिक कान्फ्रेंस एंड यूथ कन्वेंशन में भारत, ब्रिटेन, कनाडा के प्रतिनिधियों के साथ-साथ 10,000 प्रवासी भारतीयों के शामिल होने की संभावना है. यह कार्यक्रम पेनसिलवेनिया के फिलाडेलफिया में आयोजित होगा.
पेनसिवेनिया कन्वेंशन सेंटर में बुधवार को शुरू हो रहे तीन दिवसीय कार्यक्रम का मकसद अमेरिका में तेलुगू संस्कृति और भाषा का जश्न मनाना है. संयोगवश यह चार जुलाई को अमेरिकी स्वतंत्रता दिवस पर मनाया जा रहा है. इस कार्यक्रम की सह-मेजबानी तेलुगू एसोसिएशन ऑफ ग्रेटर डेलावेयर (टीएजीडीवी) कर रहा है. यह कार्यक्रम भारत से यहां आए और यहां पैदा हुए तेलुगू की सभी पीढ़ियों के लोगों को आकर्षित करेगा.
आयोजकों का कहना है कि इस अवसर पर भारतवंशी मिस अमेरिका नीना डावुलुरी और भारत के केंद्रीय मंत्री व विभिन्न राज्यों के मंत्री उपस्थित होंगे.
साहित्य क्षेत्र की हस्तियां गरिकापति नरसिम्हा राव, जोनाविथुला, फिल्म लेखक अनंत श्रीराम, कवि आचार्य के. वेंकट रेड्डी और लेखक सारादापुर्णा सोंटी और सत्यम उपाद्रष्टा भी इस अवसर पर पहुंच सकते हैं. कार्यक्रम के दौरान तेलंगाना, तटीय आंध्र प्रदेश और रायलसीमा के विभिन्न व्यंजन परोसे जाएंगे.