scorecardresearch
 

पाकिस्तान में मंदिर और धर्मशाला में लगाई आग

पाकिस्तान में सिंध प्रांत के लरकाना में एक धर्मग्रंथ को कथित रूप से अपवित्र किए जाने से गुस्साए लोगों ने एक मंदिर और एक धर्मशाला में आग लगा दी, जिसके बाद इलाके में कर्फ्यू लगा दिया गया.

Advertisement
X
Hindu temple attacked in Pakistan
Hindu temple attacked in Pakistan

पाकिस्तान में सिंध प्रांत के लरकाना में एक धर्मग्रंथ को कथित रूप से अपवित्र किए जाने से गुस्साए लोगों ने एक मंदिर और एक धर्मशाला में आग लगा दी, जिसके बाद इलाके में कर्फ्यू लगा दिया गया.

Advertisement

घटना शनिवार रात की है. भीड़ ने उस व्यक्ति के घर को घेर लिया जिस पर धर्मग्रंथ के पन्नों को जलाने का आरोप है. हालात पर काबू पाने के लिए पुलिस को आंसू गैस के गोले और चेतावनी स्वरूप गोलियां दागनी पड़ीं. पुलिस ने बताया कि भीड़ के उन्मादी होने पर जिन्नाबाग और शहर के कुछ और इलाकों में कर्फ्यू लगा दिया गया है.

स्थानीय हिंदू पंचायत की प्रमुख कल्पना देवी ने जियो न्यूज से कहा कि ईशनिंदा का आरोपी व्यक्ति व्यसनी है और लरकाना के हिंदू किसी समुदाय की धार्मिक मान्यता के अनादर के बारे में सोच भी नहीं सकते.

एक स्थानीय पुलिस अधिकारी के मुताबिक, धर्मग्रंथ को जलाए जाने की खबर फैलने से बड़ी संख्या में एक समुदाय के छात्र और अन्य लोग जमा हो गए और हिंदू मंदिर और पास स्थित धर्मशाला को जला दिया.

Advertisement
Advertisement