इजरायल-हिजबुल्लाह के बढ़ते तनाव के बीच भारत ने लेबनान में नागरिकों को सावधानी बरतने और वहां की यात्रा करने से बचने की सलाह दी है. लेबनान के बेरूत में भारतीय दूतावास ने सोमवार को देश में भारतीय नागरिकों को सावधानी बरतने और एंबेसी के संपर्क में रहने की सलाह दी है.
दूतावास ने लेबनान में भारतीय नागरिकों के लिए एक आपातकालीन फोन नंबर और एक ईमेल आईडी जारी की है. और उन्हें दूतावास के संपर्क में रहने की सलाह दी है.
इंडियन एंबेसी ने एडवाइजरी जारी कर कहा कि क्षेत्र में हाल के घटनाक्रम को देखते हुए लेबनान में रहने वाले सभी भारतीय नागरिकों और लेबनान की यात्रा का प्लान बनाने वाले लोगों को सलाह दी जाती है कि वह सावधानी बरतें और अपने ईमेल आईडी cons.beirut@mea.gov.in या आपातकालीन फोन नंबर +96176860128 के माध्यम से बेरूत में भारतीय दूतावास के संपर्क में रहें.
समाचार एजेंसी रॉयटर्स के अनुसार, सोमवार को दक्षिणी लेबनान में एक इजरायली ड्रोन हमले में दो लोगों की मौत हो गई. यह हमला शनिवार को इजराइल के कब्जे वाले गोलान हाइट्स में रॉकेट हमले के बदले में किया है, जिसमें 12 किशोरों और बच्चों की मौत हो गई थी, जिसके बारे में इजरायल और अमेरिका का दावा है किया था कि यह हमला हिजबुल्लाह ने किया था.
एसोसिएटेड प्रेस की रिपोर्ट के अनुसार, विशेष रूप से इस डर से कि इजरायल और ईरान समर्थित ग्रुप पूर्ण पैमाने पर युद्ध में शामिल हो सकते हैं. इसी को ध्यान में रखते हुए बेरूत हवाई अड्डे पर उड़ानें रद्द कर दी गई हैं.