scorecardresearch
 

फ्रांस में हुई घटना की यूरोपियन काउंसिल ने की निंदा, कहा- आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में एकजुट

यूरोपियन काउंसिल के सदस्यों की ओर से जारी संयुक्त बयान में कहा गया है कि हम, यूरोपीय नेता, फ्रांस में आतंकवादी हमलों से हैरान और दुखी हैं. हम इन हमलों की कड़ी निंदा करते हैं.

Advertisement
X
फ्रांस की आतंकी घटना पर विश्व में आक्रोश (फोटो- पीटीआई)
फ्रांस की आतंकी घटना पर विश्व में आक्रोश (फोटो- पीटीआई)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • फ्रांस में आतंकी घटना
  • महिला का काटा गला
  • हमले में कई लोगों की मौत

फ्रांस में हुई आतंकी घटना की पूरा विश्व निंदा कर रहा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी इस मुद्दे पर कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त कर चुके हैं. इस बीच यूरोपियन काउंसिल के सदस्यों ने संयुक्त बयान जारी कर फ्रांस में हुई घटना की निंदा की है. साथ ही कहा गया है कि आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में वो फ्रांस के साथ हैं.

Advertisement

यूरोपियन काउंसिल के सदस्यों की ओर से जारी संयुक्त बयान में कहा गया है कि हम, यूरोपीय नेता, फ्रांस में आतंकवादी हमलों से हैरान और दुखी हैं. हम इन हमलों की कड़ी निंदा करते हैं. हम आतंकवाद और हिंसक अतिवाद के खिलाफ निरंतर लड़ाई में फ्रांस के साथ, फ्रांस के लोगों और फ्रांस की सरकार के साथ एकजुट हैं.

देखें: आजतक LIVE TV

बयान में कहा गया कि हम विभाजन के बजाय समुदायों और धर्मों के बीच संवाद और समझ की दिशा में काम करने के लिए दुनिया भर के नेताओं को बुलाते हैं. वहीं फ्रांस में हुई घटना को लेकर पीएम मोदी ने भी कड़ी निंदा की. पीएम मोदी ने कहा कि पीड़ितों और फ्रांस के लोगों के परिवारों के प्रति हमारी गहरी संवेदना है. भारत आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में फ्रांस के साथ खड़ा है.

Advertisement

महिला का काटा गला

फ्रांस के नीस शहर के एक चर्च में गुरुवार सुबह चाकू से हमला किया गया. इसमें तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि कई घायल हैं. ये घटना सुबह 9 बजे की है. हमलावर ने एक महिला का गला काट दिया. शहर के नोट्रे डेम चर्च में ये हमला हुआ.

 

Advertisement
Advertisement