अफगानिस्तान में रविवार को एक सुरक्षा चेकनाके पर किए गए आतंकवादी हमले में 21 लोग मारे गए. एक अधिकारी ने यह जानकारी दी.
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार अधिकारियों ने बताया, 'आतंकवादियों के एक दल ने गजनी शहर में तड़के तीन बजे एक पुलिस चेकनाके पर धावा बोल दिया.'
अधिकारी ने कहा कि मुठभेड़ में 18 आतंकवादी और तीन पुलिसकर्मी मारे गए. हमलावर आतंकवादियों ने चार पुलिसकर्मियों को अगवा कर लिया. हमले और अपहरण की जिम्मेदारी तालिबान ने ली है.