पाकिस्तान के बलूचिस्तान प्रांत में गुरुवार को वायु सेना के अड्डे पर हुए हमले में सुरक्षाबलों की मुस्तैदी के चलते छह आतंकियों की मौत हो गई. पाकिस्तान की 'डॉन' न्यूज वेबसाइट के मुताबिक, एक आतंकवादी समूह ने दक्षिण-पश्चिमी पाकिस्तान के क्वेटा में स्थित पाकिस्तानी वायु सेना के समुंगली एयरबेस में चोरी-छिपे घुसने की कोशिश की. लेकिन सुरक्षाकर्मियों ने आतंकियों की नापाक कोशिश को नाकाम कर दिया.
बलूचिस्तान के गृहमंत्री सरफराज बुग्ती ने घटना की पुष्टि करते हुए कहा कि आतंकवादियों ने क्वेटा के समुंगली एयरबेस पर गोलीबारी की, ग्रेनेड और रॉकेट फेंके. बुग्ती ने बताया कि सुरक्षा बलों ने तुरंत जवाबी कार्रवाई करते हुए छह आतंकवादियों को मार गिराया. हमले में 13 सुरक्षा कर्मी भी घायल हुए हैं.
आतंकवादी क्वेटा कैंटोनमेंट में स्थित खालिद एयरबेस को भी निशाना बनाना चाहते थे. पुलिस अधीक्षक इमरान कुरैशी ने बताया कि समुंगली एयरबेस के पास सात जोरदार धमाकों की आवाज सुनी गई. कुरैशी ने बताया, 'विस्फोट के बाद गोलीबारी की गई. हमले में घायल हुए पुलिसकर्मियों और हवाई अड्डे के सुरक्षा कर्मियों को उपचार के लिए क्वेटा के सैन्य अस्पताल में भर्ती कराया गया है. किसी आतंकी गुट ने हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है.