लंदन मेट्रो में आतंकी हमला हुआ है. हमलवार ने 'दिस इज फॉर सीरिया' का नारा लगाते हुए एक शख्स का गला काट दिया है. इस हमले में तीन लोग घायल हुए हैं. हमलावर ने चाकू से यात्रियों पर हमला किया. उसने एक यात्री का चाकू से गला काट दिया. यात्री की हालत गंभीर बताई जा रही है.
चश्मदीदों का कहना है कि हमलावर 'दिस इज फॉर सीरिया' का नारा लगा रहा था. उसे हिरासत में ले लिया गया है.
पुलिस ने इसे आतंकी घटना मानकर अपनी जांच शुरू कर दी है. एक बयान में पुलिस ने कहा है कि 'गंभीर आतंकवादी खतरा' लगातार बना हुआ है. घटना लेटनस्टोन स्टेशन के टिकिट हॉल के पास हुई. हमलावर चाकू लेकर घूसा और चिल्लाने लगा और भीड़ पर हमला शुरू कर दिया. स्टेशन के फ्लोर पर खून बिखरा हुआ था. हादसे में एक यात्री गंभीर है जबकि दो की हल्की चोटें आई हैं.
एक चश्मदीद ने बताया कि जब वो मेट्रो स्टेशन पहुंचा तो वहां काफी भगदड़ मची हुई थी. मैंने एक आदमी को चाकू के साथ देखा जबकि एक व्यक्ति संदिग्ध हालात में जमीन पर पड़ा हुआ था.
पिछले महीने फ्रांस की राजधानी पेरिस में हुए आतंकी हमले के बाद ब्रिटेन की संसद ने हाल ही में आईएसआईएस के खिलाफ हवाई हमले में शामिल होने का प्रस्ताव पारित.