scorecardresearch
 

चीन ने की PAK की तरफदारी, कहा- कोई खास देश आतंकवाद के लिए जिम्मेदार नहीं

आतंकवाद के मुद्दे पर चीन ने एक बार फिर पाकिस्तान की तरफदारी की है. चीन ने कहा कि पाकिस्तान ने आतंकवाद के खिलाफ अभूतपूर्व काम किया है. इस समय आतंकवाद सभी देशों की आम समस्या है.

Advertisement
X
इमरान खान के साथ शी जिनपिंग (फाइल फोटो)
इमरान खान के साथ शी जिनपिंग (फाइल फोटो)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • भारत-अमेरिका ने PAK को दी थी चेतावनी
  • अब पाकिस्तान के समर्थन में उतरा चीन
  • चीन बोला- पाकिस्तान ने आतंकवाद को रोका

आतंकवाद के मुद्दे पर चीन ने एक बार फिर पाकिस्तान की तरफदारी की है. भारत और अमेरिका के संयुक्त बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए चीन ने पाकिस्तान को बचाने और उसकी तरफदारी की. चीन ने कहा कि पाकिस्तान ने आतंकवाद के खिलाफ अभूतपूर्व काम किया है. इस समय आतंकवाद सभी देशों की आम समस्या है.

Advertisement

चीन ने कहा कि हम किसी भी तरह के आतंकवाद के खिलाफ है, क्योंकि दुनिया की सुरक्षा के लिए यह सबसे बड़ी चुनौती है. हम किसी भी देश को आतंकवाद के लिए जिम्मेदार ठहराने का विरोध करते हैं. आतंकवाद और कोरोना मानव जाति के दुश्मन हैं. हमें लगता है कि पाकिस्तान, अमेरिका का दुश्मन नहीं है.

गौरतलब है कि भारत और अमेरिका ने गुरुवार को एक संयुक्त बयान जारी कर पाकिस्तान से कहा कि वह त्वरित कार्रवाई कर यह सुनिश्चित करे कि उसकी धरती से आतंकी गतिविधियों को अंजाम न दिया जाए. बयान में यह भी कहा गया कि आतंकी हमलों के साजिशकर्ताओं को कानून के कटघरे में खड़ा किया जाए जिसमें मुंबई का 26/11 और पठानकोट हमले शामिल हैं.

9 और 10 सितंबर को वॉशिंगटन में इंडिया-यूएस काउंटर टेररिज्म जॉइंट वर्किंग ग्रुप की 17वीं बैठक हुई जिसमें आतंकवाद से जुड़े मुद्दे को गंभीरता से उठाया गया. इस वर्चुअल बैठक में दोनों देशों ने आतंकवाद पर प्रहार करने और सीमा पार आतंकी गतिविधियों को रोकने पर प्रतिबद्धता जताई. दोनों देशों ने कड़े शब्दों में आतंकवाद की आलोचना की.  

Advertisement

संयुक्त बयान में कहा गया कि पाकिस्तान अपनी धरती से आतंकी गतिविधियों पर रोक लगाना सुनिश्चित करे और मुंबई-पठानकोट जैसे हमले के साजिशकर्ताओं पर त्वरित कार्रवाई कर कानून के कटघरे में खड़ा करे. आतंकवाद के खिलाफ जंग में अमेरिका ने भारत को हर मोर्चे पर सहयोग देने का वादा किया.

 

Advertisement
Advertisement