अफगानिस्तान के गार्देज शहर में न्यू काबुल बैंक की एक स्थानीय शाखा पर आतंकवादियों ने हमला कर दिया. शनिवार को किए गए हमले में कम से कम आठ लोगों की मौत हो गई.
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, 'एक आत्मघाती हमलावर ने बैंक के एक गेट के पास खुद को उड़ा दिया, जिसके बाद अन्य तीन आतंकी बैंक में घुस गए और सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ शुरू हो गई.'
खबरों के अनुसार, मृतकों में चार आतंकी और दो पुलिस अधिकारी शामिल हैं.
गार्देज शहर में लोक स्वास्थ्य विभाग के प्रमुख, शीर मोहम्मद ने कहा, 'गार्देज शहर के अस्पताल में आठ शव प्राप्त हुए हैं और 31 घायलों को लाया गया है.'
राष्ट्रपति अशरफ गनी के कार्यालय ने ट्विटर के जरिए हमले की निंदा की है. ट्वीट में कहा गया है, 'राष्ट्रपति अशरफ गनी ने गार्देज में काबुल बैंक पर हमले की निंदा की, और इसे अफगान की जनता पर एक सनकी हमला करार दिया.'
किसी भी समूह ने अभी तक इस हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है. पिछले चार दिनों के दौरान अफगानिस्तान के पूर्वी क्षेत्र में यह दूसरा बड़ा हमला है.