scorecardresearch
 

आतंकी हमला या हादसा? यूएस-कनाडा बॉर्डर पर जबरदस्त ब्लास्ट, 2 लोगों की मौत, बंद की गई इंटरनेशनल बॉर्डर क्रॉसिंग

अमेरिका और कनाडा को जोड़ने वाले नियाग्रा फॉल्स पुल पर बुधवार को एक कार में विस्फोट हो गया. हादसे में कार सवार दो लोगों की मौत हो गई . घटना के बाद बॉर्डर के दोनों ओर डर फैल गया. चार क्रॉसिंग बंद कर दी गईं. बताते हैं कि ये वाहन रेनबो ब्रिज के अमेरिकी हिस्से पर चेकपॉइंट क्षेत्र के पास एक बैरियर से टकरा गया और हवा में कई फीट ऊपर उछल गया.

Advertisement
X
हादसे का शिकार होने के बाद वाहन में आग लग गई. (फोटो- सोशल मीडिया)
हादसे का शिकार होने के बाद वाहन में आग लग गई. (फोटो- सोशल मीडिया)

नियाग्रा फॉल्स में कनाडा को अमेरिका से जोड़ने वाले रेनबो ब्रिज पर बुधवार को एक वाहन में जबरदस्त ब्लास्ट हुआ है. घटना में ड्राइवर और एक यात्री की मौत हुई है. अमेरिकी की सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट मोड पर आ गई हैं. इसे आतंकी हमला होने से इंकार नहीं किया जा रहा है. घटना के बाद पश्चिमी न्यूयॉर्क और दक्षिणी ओंटारियो के बीच तीन अन्य इंटरनेशनल बॉर्डर क्रॉसिंग बंद कर दी गईं हैं. 

Advertisement

न्यूज एजेंसी रॉयटर्स के मुताबिक, ब्लास्ट में वाहन चालक समेत दो की मौत हुई है. एक अमेरिकी सीमा शुल्क और सीमा सुरक्षा (सीबीपी) अधिकारी घायल हो गया है. सूत्र के अनुसार, जांच टीम ने फिलहाल बम को कारण मानने से इंकार कर दिया, लेकिन आतंकवाद की संभावना को अभी तक खारिज नहीं किया गया है.क घटना की परिस्थितियां अनिश्चित बनी हुई हैं. सूत्र का कहना है कि इससे इंकार नहीं किया जा रहा है. क्योंकि हमें वास्तव में पता नहीं है कि क्या हुआ था.

'अब तक मकसद के बारे में पता नहीं...'

न्यूयॉर्क के अमेरिकी सीनेट के बहुमत नेता चार्ल्स शूमर ने कहा, मुझे एफबीआई की ब्रीफिंग मिली है. उसके अनुसार, शुरुआती रिपोर्ट से पता चला है कि कार में दो लोग मारे गए हैं. लेकिन उनकी पहचान या मकसद के बारे में कुछ भी जानकारी नहीं मिली है. न्यूयॉर्क के गवर्नर कैथी होचुल के अनुसार, घटना की जांच के लिए फेडरल ब्यूरो ऑफ इन्वेस्टिगेशन (एफबीआई) को लगाया गया है.

Advertisement

'ड्राइवर की लापरवाही से हुई घटना?'

वहीं, सीबीपी के सूत्रों ने बताया कि शुरुआती तौर पर पता चल रहा है कि यह घटना ड्राइवर की लापरवाह के कारण हुई है. पहले हादसा हुआ और फिर वाहन में आग लग गई. उन्होंने कहा, हालांकि सीबीपी अधिकारी जानबूझकर किए गए हमले से इनकार नहीं कर रहे हैं, लेकिन शुरुआती तथ्यों से ऐसा नहीं लगता है.

Incident at the Rainbow Bridge border crossing in Niagara Falls

'सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट मोड पर'

दरअसल, यह घटना मध्य पूर्व में संघर्ष के कारण दुनियाभर में बढ़ी सुरक्षा चिंताओं और थैंक्सगिविंग प्रोग्राम की पूर्व संध्या पर अमेरिकी अवकाश के बीच सामने आई है, इसलिए इसे गंभीरता से लिया जा रहा है. संघीय उड्डयन प्रशासन ने अपनी वेबसाइट पर कहा, घटना के बाद बफेलो अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे को सभी प्रस्थान और आने वाली अंतर्राष्ट्रीय उड़ानों के लिए बंद कर दिया गया.

'पहले वाहन टकराया, फिर हवा में उछला'

नियाग्रा फॉल्स मेमोरियल मेडिकल सेंटर ने कहा, घटना से संबंधित एक मरीज का इलाज किया है. उस मरीज को छुट्टी दे दी गई है. अन्य समाचार मीडिया रिपोर्ट में बताया गया कि एक कार तेजी से पुल पर आ रही थी और दुर्घटनाग्रस्त हो गई थी और आग की लपटों में घिर गई. नियाग्रा गजट अखबार ने सूत्रों का हवाला देते हुए कहा, कार तेजी से ब्रिज प्लाजा पर पहुंची, इसी बीच लेन बदलते वक्त उसमें विस्फोट हो गया. सीएनएन ने घटनास्थल का वीडियो दिखाते हुए बताया कि वाहन अमेरिकी सीमा की ओर से आ रहा था. तेज गति से आया और क्रॉसिंग पर एक बाड़ से टकरा गया. आग लगने और विस्फोट होने से पहले हवा में उछल गया. उन्होंने इस कार को लग्जरी सेडान बताया.

Advertisement

'सबसे व्यस्त रूट किए गए बंद'

न्यूयॉर्क के गवर्नर के कार्यालय ने कहा, रेनबो ब्रिज और पश्चिमी न्यूयॉर्क और दक्षिणी ओंटारियो के बीच नियाग्रा नदी के साथ सभी तीन अन्य सीमा पार पीस ब्रिज, लेविस्टन-क्वीनस्टन ब्रिज और व्हर्लपूल ब्रिज को एहतियात के तौर पर बंद कर दिया गया है. गवर्नर के अनुसार, अन्य अंतर्राष्ट्रीय क्रॉसिंग चेतावनी स्थिति पर खुले रहे. नियाग्रा-फ्रंटियर ट्रांजिट अथॉरिटी द्वारा प्रबंधित क्षेत्र में हवाई अड्डों और रेलवे पर सुरक्षा उपाय बढ़ा दिए गए हैं.

'आसपास बढ़ा दी गई है सुरक्षा'

मेयर एरिक एडम्स ने एक बयान में कहा कि न्यूयॉर्क शहर के आसपास विभिन्न स्थानों पर भी सुरक्षा कड़ी कर दी गई है. सार्वजनिक सुरक्षा मंत्री डोमिनिक लेब्लांक ने ओटावा में कहा, यह स्पष्ट रूप से एक बहुत गंभीर स्थिति है. कनाडा सरकार इस स्थिति को बेहद गंभीरता से ले रही है. लेब्लांक ने कहा, हम अमेरिकी अधिकारियों के साथ निकट संपर्क में हैं. मैं जल्द ही अमेरिकी गृह सुरक्षा सचिव से बात करूंगा.

एफबीआई के बयान में कहा, इस जांच में हमारे स्थानीय, राज्य और संघीय कानून प्रवर्तन के साथ समन्वय किया जा रहा है. चूंकि यह स्थिति बहुत अस्थिर है, इस समय हम बस इतना ही कह सकते हैं. एक प्रवक्ता ने कहा कि व्हाइट हाउस भी स्थिति पर करीब से नजर रख रहा है.

Live TV

Advertisement
Advertisement