फ्रांस की राजधानी पेरिस में एक बड़ा आतंकी हमला हुआ है. गोलीबारी और धमाकों में 150 से ज्यादा लोगों के मारे जाने की खबर है. पेरिस में कई जगहों एक साथ हमले किए गए.
पेरिस में हुई हिंसक वारदातों के मद्देनजर फ्रांस की सीमा को सील कर दिया गया है. साथ ही पेरिस में इमरजेंसी का ऐलान भी कर दिया गया है. लेकिन हम गौर करें तो ये कहा जा सकता है कि फ्रांस आतंकवादी संगठनों के लिए फिलहाल टारगेट बना हुआ है. सिर्फ ये ही नहीं बल्कि इसी साल 2015 में और भी कई आतंकी हमलों ने इस देश को हिलाया है.
इस हमले को जोड़ लें तो इस साल फ्रांस में होने वाला ये छठा आतंकी हमला है. साल की शुरुआत में ही पेरिस को एक बड़ा आतंकी हमला झेलना पड़ा था. 7 जनवरी, 2015 को पेरिस में एक व्यंग्य पत्रिका चार्ली ऐब्दो के दफ्तर में हुए आतंकी हमले में 20 लोगों की जान गई थी. 'अल्लाहु अकबर' का नारा लगाते हुए कुछ नकाबपोश पत्रिका के दफ्तर में घुसे और अंधाधुंध गोलियां चलाने लगे. हमले में चार मुख्य कार्टूनिस्ट और प्रधान संपादक मारे गए थे.
इसके बाद 3 फरवरी, 2015 को नाइस में एक यहूदी सामुदायिक केंद्र की रखवाली करते हुए 3 सैनिकों पर हमला हुआ था. लेकिन इस हमले में किसी के मारे जाने की कोई खबर नहीं थी. करीब दो महीने बाद फिर 19 अप्रैल को एक अल्जीरियाई यहूदी द्वारा 2 चर्चों पर हमले किए गए. जिसमें 1 महिला की मौत हुई.
26 जून 2015 को फिर से पूर्वी फ्रांस की एक गैस फैक्ट्री में दिनदहाड़े एक संदिग्ध इस्लामी हमलावर ने एक व्यक्ति की गला काटकर हत्या कर दी, जबकि दो अन्य लोगों को विस्फोटक उपकरणों से घायल कर दिया.
एक बार फिर करीब दो महीने बाद 21 अगस्त 2015 को भारी हथियारों से लैस एक आतंकी ने एम्सटर्डम से पेरिस जा रही एक हाई स्पीड ट्रेन में फायरिंग की, जिससे कम से कम 4 लोग घायल हो गए. हमलावर के पास से एक क्लाशनिकोव, एक ऑटोमेटिक पिस्तौल, गोला-बारूद और अन्य सामग्री बरामद किए गए थे.
जनवरी में हुए चार्ली ऐब्दो के बाद भले ही कोई बड़ा आतंकी हमला नहीं था लेकिन ये सब संकेत तो दे ही रहे थे. आखिर ये सब आतंकी ही हमले थे या कहें मानवता के विरोधी थे.